
बीजापुर,13 नवंबर 2021। ज़िला मुख्यालय में पदस्थ पीएमजीएसवाई के इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा को तलाशने के लिये उनकी पत्नी अर्पिता जंगलों में अपने तीन वर्षीय बच्चे को ले कर निकल गई है।बीते गुरुवार की दोपहर को पीएमजीएसवाई के इंजीनियर अजय रोशन लकडा व भृत्य लक्ष्मण परतगिरी का नक्सलियों ने सड़क निर्माण के निरीक्षण के दौरान अपहरण कर लिया था।
सड़क निर्माण के बाद भुगतान से पहले वेल्युशन के लिये निकले अजय रोशन ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी और सड़क निरीक्षण के बाद लंच करने आने की बात कही थी, पर तीन चार घण्टो बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया था। उसके बाद शाम को सूचना मिली कि इंजीनियर व भृत्य का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है।
कल नक्सलियों ने भृत्य लक्ष्मण परतगिरी को साइकिल दे कर छोड़ दिया। लक्ष्मण देर रात सुरक्षित जिला मुख्यालय बीजापुर पहुँच गया है, लेकिन अगवा इंजीनियर का कोई सुराग नहीं मिला है। जिसके बाद पत्नी बच्चे के साथ जंगल में पति को तलाशने निकली है।