Begin typing your search above and press return to search.

मर क्यों नहीं जाता: शादीशुदा से दिल लगा बैठा युवक ने दे दी अपनी जान... जानिए क्या है मामला

मर क्यों नहीं जाता: शादीशुदा से दिल लगा बैठा युवक ने दे दी अपनी जान... जानिए क्या है मामला
X
By NPG News

जलालाबाद/शाहजहांपुर 24 अप्रैल 2022 I शाहजहांपुर में पिछले वर्ष 13 अक्टूबर को मदनापुर के गांव बेटा निवासी अंकित गुप्ता का शव गंगा मंदिर के सामने बघापुर रोड के किनारे पेड़ से लटका मिला था। इससे पूर्व 11 अक्तूबर को युवक के पिता ने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि बार-बार बात करने से परेशान युवक की शादीशुदा प्रेमिका ने उसे उलाहना दिया था कि जा के मर क्यों नहीं जाता। इसके बाद अंकित ने आत्महत्या कर ली।

दरअसरल, पिछले साल 12 अक्टूबर को मदनापुर के गांव बेहटा पाठक निवासी हरीओम हाल निवासी प्रेमनगर थाना जलालाबाद ने तहरीर दी थी। बताया था कि उनका बेटा अंकित 11 अक्टूबर को कहीं चला गया। 13 अक्टूबर को युवक का शवव मिलने के बाद पुलिस ने धारा 306 में तरमीम किया। सीतापुर की रहने वाली उसकी प्रेमिका को नामजद किया। विवेचना दरोगा अमित कुमार ने की। शुक्रवार को पुलिस ने महिला को दबोचा। पूछताछ में महिला ने बताया कि एक बार उसके मोबाइल पर रांग नंबर से फोन आया था। बात करने पर उसने अपना नाम अंकित बताया था। इसके बाद बात होने लगी। अंकित को नहीं बताया था कि वह शादीशुदा है। अंकित उससे शादी करना चाहता था। एक दिन पति ने उसे अंकित से बात करते देख पीटा। बात करने से मना किया था। अंकित प्रेमिका से बात करने के लिए पीछे पड़ गया था। तब गुस्से में आकर अंकित से कह दिया था मर क्यों नहीं जाते। इसके बाद पता चला कि अंकित ने आत्महत्या कर ली।

Next Story