Begin typing your search above and press return to search.

Who is the next CM of CG: यहां रहेंगे छत्‍तीसगढ़ के नए मुख्‍यमंत्री, तैयारी पूरी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Who is the next CM of CG:

Who is the next CM of CG: यहां रहेंगे छत्‍तीसगढ़ के नए मुख्‍यमंत्री, तैयारी पूरी, बढ़ाई गई सुरक्षा
X
By Sanjeet Kumar

Who is the next CM of CG: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ का अगला मुख्‍यमंत्री कौन होगा यह आज शाम तक साफ हो जाएगा। इस बीच नए मुख्‍यमंत्री के अस्‍थायी निवास की व्‍यवस्‍था कर ली गई है। राज्‍य के नए बनने वाले मुख्‍यमंत्री फिलहाल राजकीय अथिति गृह पहुन में रहेंगे। शंकर नगर रोड स्थित पहुना में नए मुख्‍यमंत्री के रहने और सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।

बता दें कि 2018 में जब भूपेश बघेल मुख्‍यमंत्री बने थे तो वे भी करीब महीनेभर तक पहुना में ही रुके थे। उधर, भूपेश बघेल ने मुख्‍यमंत्री निवास को खाली कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सीएम हाउस को खाली करने में करीब सप्‍ताहभर का समय लग सकता है। बघेल के बंगाला खाली करने के बाद उसका नए सिरे से रंगरोगन किया जाएगा। नए बनने वाले मुख्‍यमंत्री के हिसाब से वास्‍तु या अन्‍य बदलाव भी किया जा सकता है। ऐसे में अब नए मुख्‍यमंत्री 14 जनवरी के बाद ही सीएम हाउस में प्रवेश करेंगे।यह भी बताते चले कि मुख्‍यमंत्री का नया आवास नवा रायपुर में बनकर तैयार हो गया है। पीडब्‍ल्‍यूडी के अफसरों के अनुसार नवा रायपुर में बने सीएम हाउस में फिनिशिंक का काम अंतिम चरण में है। महीने-दो महीने में वहां भी गृह प्रवेश हो जाएगा। प्रदेश के दूसरे मुख्‍यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह भी मुख्‍यमंत्री बनने के बाद करीब एक महीने तक पहुना में ही रुके थे।

पहले सीएम हाउस के लिए तैयार किया गया था लेकिन जोगी को पसंद नहीं आया

पहुना को मुख्‍यमंत्री निवास के रुप में तैयार किया गया था, लेकिन तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री अजीत जोगी को वह बंगला पसंद नहीं आया। मौजूदा सीएम हाउस मध्‍य प्रदेश के दौर में रायपुर कलेक्‍टर का निवास हुआ करता था। जोगी उस बंगले में रह चुके थे। ऐसे में उन्‍होंने कलेक्‍टर बंगले को ही सीएम हाउस बनाने का निर्देश दिया। इसके बाद पहुना को राजकीय अतिथि गृह बना दिया गया।


Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story