Begin typing your search above and press return to search.

Weather Update Today, 8 September 2023: G20 के दौरान दिल्ली समेत इन राज्यों में होने वाली है बारिश, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update Today, 8 September 2023: देश की राजधानी दिल्‍ली में आज लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। बता दें गुरुवार को भी दिल्‍ली में हल्‍की बूंदाबांदी हुई लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्‍ली-एनसीआर में जमकर बारिश होगी।

Weather Update Today, 8 September 2023: G20 के दौरान दिल्ली समेत इन राज्यों में होने वाली है बारिश, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
X
By Ragib Asim

Weather Update Today, 8 September 2023: देश की राजधानी दिल्‍ली में आज लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। बता दें गुरुवार को भी दिल्‍ली में हल्‍की बूंदाबांदी हुई लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्‍ली-एनसीआर में जमकर बारिश होगी। पड़ोसी राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, राजस्‍थान के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्‍तर भारत के पंजाब, हरियाणा को बारिश के लिए अब भी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग की मानें तो आज हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में भी चुनिन्‍दा क्षेत्रों में बारिश होगी।

फिर एक्टिव हुआ मानसून

देश के पश्चिमी और मध्‍य क्षेत्रों के राज्‍यों में मानसून फिर से एक्टिव हो चुका है। मानसून ट्रफ जैसलमेर, उदयपुर, भोपाल, रायपुर और पुरी से होकर पूर्व दक्षिणपूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। साथ ही दक्षिण ओडिशा और आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में फैली हुई है। यही वजह है कि अगस्‍त के आखिरी सप्‍ताह में बारिश को तरस रहे लोगों को फिर से राहत मिली है।

उत्‍तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश

उत्‍तर प्रदेश के लिए जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर ,चंदौली, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अंबेडकर नगर, आगरा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और इसके आसपास के इलाकों में आज बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है।

अन्य राज्यों ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण, गोवा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तरी तटीय लक्षद्वीप और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं, केरल आंध्र प्रदेश, तेलंगान, कर्नाटक में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।पूर्वी भारत में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में आज बारिश होगी। राजस्थान, गुजरात के क्षेत्रों, मराठवाड़ा के कुछ इलाकों में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story