Vishnudeo: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 22 दिसम्बर रविवार को नई दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 2.15 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल माना रायपुर से नियमित विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री संध्या 4.40 बजे छत्तीसगढ़ सदन पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे।
यह भ पढ़िये- छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव कैबिनेट विस्तार की खबरें फिर तेज हो गई है। अमित शाह के दौरे के बाद बीजेपी नेताओं के कई दौर की बैठकों के बाद सार यह निकला है कि सिस्टम में कसावट लाने के लिए मंत्रियों के रिक्त दो स्थानों को भरा जाए। वो भी हफ्ते भर के भीतर कभी भी। हालांकि, अभी इस बात पर भी मंथन जारी है कि नॉन परफर्मेस वाले एकाध मंत्री को बाहर किया जाना इस समय कितना सही होगा। फिर शपथ अभी कराया जाए या फिर खड़मास खतम होने पर 14 जनवरी के बाद। विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें