Begin typing your search above and press return to search.

वीडियो: थाने के सामने कॉलेज की दो छात्राएं आपस में भिड़ी, एक दूसरे के बाल खींचकर खूब बरसाएं लात-घूंसे

वीडियो: थाने के सामने कॉलेज की दो छात्राएं आपस में भिड़ी, एक दूसरे के बाल खींचकर खूब बरसाएं लात-घूंसे
X
By NPG News

बालोद। बालोद में शासकीय गवर्नमेंट कॉलेज की छात्राएं आपस में भिड़ गई। थाने के सामने स्थित कालेज के परिसर में दोनों छात्राएं एक दूसरे पर पिल पड़ी,और बाल खींचते हुए एक-दूसरे पर जमकर लात घुसें बरसाए। मारपीट बढ़ता देखकर कॉलेज में मौजूद अन्य छात्रों ने बीच-बचाव किया। मामला बालोद के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर कॉलेज का है।

कॉलेज के सामने ही बालोंद सिटी कोतवाली थाना घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद जिले का सबसे बड़ा और अग्रणी शासकीय महाविद्यालय है। यह बालोद सिटी कोतवाली थाने के सामने स्थित है। यहां कॉलेज के बाहर दो युवतियां किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गई। हालांकि विवाद क्यों हुआ इस बात की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। मगर छात्राओं ने एक दूसरे के बाल खींच कर लात घूसों से एक दूसरे की पिटाई शुरू कर दी। विवाद बढ़ता देखकर कॉलेज के अन्य छात्रों ने बीच-बचाव किया। जब अन्य छात्र दोनों को अलग कर रहे थे तब भी वह एक दूसरे पर लातें बरसा रही थी। इसका वहां मौजूद किसी छात्र ने ही वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। किसी तरह दोनों छात्राओं को अलग करवाया गया। मामला कालेज प्रबंधन तक भी पहुंचा पर दोनों छात्राओं ने प्राचार्य से माफी मांग ली। वही कॉलेज के जिन छात्रों ने मारपीट का वीडियो वायरल किया है, बताया जा रहा है कि दोनों छात्राएं वीडियो वायरल करने वाले छात्रों को धमकी भी दे रही है।

Next Story