Begin typing your search above and press return to search.

Video News पंचायत का तुगलकी फरमान: खुले में मवेशी छोड़ने वालों को मार-गाली के साथ पड़ेगा पांच जूता और 500 रुपये जुर्माना, पंचायत ने कराई मुनादी

panchayat ka tugalaki faraman मध्‍य प्रदेश के शहडोल जिले के एक ग्राम पंचायत यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सजा के तौर पर मार गाली के साथ पांच जूता मारने की बात कही जा रही है।

Video News पंचायत का तुगलकी फरमान: खुले में मवेशी छोड़ने वालों को मार-गाली के साथ पड़ेगा पांच जूता और 500 रुपये जुर्माना, पंचायत ने कराई मुनादी
X
By Sanjeet Kumar

panchayat ka tugalaki faramanशहडोल। खेती का सीजन चल रहा है ऐसे में खुले में घुमते मवेशी किसानों के लिए बड़ी समस्‍या खड़ी करते हैं। इसे देखते हुए एक ग्राम पंचायत ने एक ऐसा फरमान जारी कर दिया है, जिससे लोगों में गुस्‍सा बढ़ गया है। पंचायत ने बकायदा मुनादी कराई है कि यदि जिसके भी मवेशी खुले में घुमते पाए जाएंगे उसे मार- गाली के साथ पांच पनही (जूता) पड़ेगा और पांच सौ रुपये जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

panchayat ka tugalaki faramanमामला मध्‍य प्रदेश के शहडोल जिला का है। वहां के ग्राम जयसिंहनगर की ग्राम पंचायत नगनौडी में मुनादी का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मुनादी करने वाला बता रहा है कि यह आदेश सचिव और सरपंच की तरफ से जारी किया गया है। कवायदा डुगडुगी बजाकर यह मुनादी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मुनादी को लेकर गांव वालों मे भारी आक्रोश है और वे मामले की पुलिस से लेकर उच्‍च स्‍तर तक शिकायत करने की तैयारी में हैं।

सुने मुनादी-


Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story