नई दिल्ली: महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ मार-पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वकील पति उनके साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.
दरअसल ये पूरा मामला दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके का है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में दिल्ली पुलिस की एक महिला सब-इंस्पेक्टर (एसआई) से उसके वकील पति ने कथित तौर पर मारपीट की. जिसका सीसीटीवी वीडियो महिला सब-इंस्पेक्टर डोली तेवतिया ने ट्विटर पर शेयर किया और अपनी परेशानी बताई.
From past several months i am facing this abuse constantly. Mr Tarun Dabas is an advocate and says no one can arrest him. please ensure action. @PMOIndia @HMOIndia @sharmarekha @NCWIndia @DCWDelhi @CPDelhi pic.twitter.com/KEbcw8xBdT
— Doli Tevathia (@TevathiaDoli) December 11, 2022
सब-इंस्पेक्टर ने कहा कि मैं दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हूं. अभी मातृत्व अवकाश पर हूं. मेरा वकील पति तरुण डबास लगातार मुझसे दुर्व्यवहार कर रहा है. आज उसने दिनदहाड़े मुझे पीटा. कृपया कार्रवाई कीजिए. वीडियो में व्यक्ति को अपनी काले रंग की एसयूवी से एक खड़ी कार को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है और बाद में उसे अपनी पत्नी से झगड़ते हुए देखा गया. उसने अपनी पत्नी से मारपीट की और उसे जान से मारने की भी धमकी दी.
सब-इंस्पेक्टर ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) से भी मदद मांगी. इसके बाद आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी किया है. इधर दिल्ली पुलिस ने धारा 323, 341, 427 और 506 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने ये महिला एसआई और उसके भाई सुमित कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है.