Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO-करोड़ों रुपए खर्च किए गए कारखाने के लिए, खुल गए मयखाने...

VIDEO-करोड़ों रुपए खर्च किए गए कारखाने के लिए, खुल गए मयखाने...
X
By NPG News

मनेंद्रगढ़। करोड़ों रूपया खर्च कर उद्योग विभाग ने जिसे इंडस्ट्रिल क्षेत्र बनाया वहां कारखाना तो नहीं लगा, ओपन बार जरूर बन गया। दिन में मवेशी का यह चरागाह बन गया है तो शाम ढलते ही मयखाने में बदल जाता है। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी सरकार में भूमिपूजन के बाद तीन बार भाजपा सरकार व चार साल से कांग्रेस सरकार के बाद भी जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर में बन रहा औद्योगिक क्षेत्र आज भी आबंटन की राह देख रहा है। करोड़ो रूपये खर्च कर बनाया गया इंडस्ट्रियल एरिया अब ओपन बार मे तब्दील हो गया है। 32 एकड़ में फैले इस इंडस्ट्रियल एरिया में आज तक एक भी कारखाना नहीं लग पाया। देखिए वीडियो...

बता दें, छत्तीसगढ़ स्टेट इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा नवीन औद्योगिक क्षेत्र ग्राम-परसगढ़ी मनेन्द्रगढ़ में अधोसंरचना का निर्माण कार्य हेतु करोडो का बजट पास कर निर्माण कार्य कराया गया। लेकिन यहां अभी तक लोगो को उद्योग के लिए भूमि आवंटित नही की गई। जबकि, अधोसरचना निर्माण कार्य के अंतर्गत डामरीकृत सड़क, आर.सी.सी. नाली, पुलिया, जलप्रदाय योजना एवं सड़क के निर्माण कार्य पूर्ण तथा द्वितीय चरण में अन्य भवनो के कार्य का सम्पादित किया जा रहा है। भारी भरकम राशि खर्च के बावजूद आंबटन में देरी से महत्वपूर्ण योजना खटाई में पडती नजर आ रही है।

Next Story