Video: भरभरा कर गिरा निर्माणाधीन पुल, भाजपा बोली- भ्रष्टाचार की धार में बह गया पुल, देखें वीडियो...
Durg News
दुर्ग। जिला में निर्माणाधीन एक पुल का सटरिंग आज भरभरा कर गिर गया और नदी की तेज धार में बह गया। इस पुल का निर्माण धमधा ब्लॉक के सगनी घाट पर किया जा रहा था। इसकी लागत करीब 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुल की सटरिंग गिरने का वीडियो वायरल होते ही भाजपा इसको लेकर राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये पुल नहीं भ्रष्ट सरकार बह गई! "मुख्यमंत्री के गृह जिला दुर्ग के सागनी घाट पर बन रहा ये पुल अपने निर्माण अवधि को पार करने के बाद भी तैयार नहीं हो पाया और भ्रष्टाचार की धार में बह गया!" 16 करोड़ रुपए की लागत का पुल, ग्रामीणों ने हादसे की वजह घटिया निर्माण कार्य बताई है।
बताया जा रहा है कि यह पुल शिवनाथ नदी पर करीब चार साल से बन रहा है। इसे अब तक बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन ठेकेदार की सुस्ती के कारण अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है। पुल के बीच के हिस्से का काम अभी बाकी है। लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही निर्माण एजेंसी ने सटरिंग पूरा किया था, लेकिन इस बीच बारिश शुरू हो गई। इससे फिर ढलाई का काम रुक गया। जिले में तीन- चार दिन से हो रही बारिश के बीच वह सटरिंग अचानक गिर गया।