VIDEO-डॉक्टर की मौत: डांस करते-करते गिर पड़े डॉक्टर, चंद पलों में निकल गई जान, साथी डॉक्टर भी न बचा सके... देखिए वीडियो

भोपाल 19 अक्टूबर 2021। मौत का कोई वक्त नहीं होता और वो कभी बह आ जाती है... ऐसा ही एक वाकया भोपाल में हुआ जब जश्न के दौरान अपने साथियों के बीच हंसते, नाचते-गाते डॉक्टर को काल के क्रूर पंजे ने छीन लिया। दिल को झकझोर करने वाली ये घटना भोपाल में डॉक्टरों की एक पार्टी है। इस पार्टी में फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सीएस जैन भी शामिल थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना भोपाल के होटल जहांनुमा की बताई जा रही है।
वीडियो में दिख रहा है कि कोई पार्टी चल रही है। पार्टी में गाना बज रहा है, 'ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा...' इस गाने पर सभी खूब ठुमके लगा रहे हैं। करीब 2 मिनट 50 सेकंड का वीडियो जैसे ही करीब 2 मिनट 40 सेकंड के करीब पहुंचता है, डांस कर रहा एक शख्स अचानक रुक जाता है। देखते ही देखते वह गिर जाता है। तभी उसके बगल में डांस कर रहा शख्स उसके करीब आया और उसे उठाने की कोशिश करने लगता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
1975 के MBBS बैच के डॉक्टर्स की पार्टी में गए फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सीएस जैन को डांस करते वक्त दिल का दौरा पड़ा और वे गिर पड़े. पार्टी में उस वक्त पार्टी में कार्डियोलॉजी सहित कई विभागों के 50 से ज्यादा सीनियर डॉक्टर मौजूद थे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका, श्रद्धांजलि pic.twitter.com/FCqehDN0J0
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) October 19, 2021
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर सीएस जैन ने साल 1975 में अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी. साल 1975 के MBBS बैच का रीयूनियन समारोह भोपाल में आयोजित किया गय. पुराने दोस्त मिलकर कॉलेज के दिनों की यादें ताजा करने में जुटे थे. हर तरफ मस्ती और खुशी का माहौल था. फिल्मी गानों पर डॉक्टर्स थिरक रहे थे. डॉक्टर सीएस जैन भी इन्हीं में शामिल थे. डॉक्टर्स की इसी पार्टी में फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर सीएस जैन को डांस करते वक्त कार्डियक अरेस्ट आया और वे फर्श पर गिर पड़े. आसपास मौजूद साथी डॉक्टर ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की.
चिकित्सक डॉक्टर सीएस जैन को नजदीकी अस्पताल ले गए. डॉक्टर जैन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि डॉक्टर सीएस जैन ने गृह विभाग के मेडिकोलीगल इंस्टीट्यूट में करीब 34 साल तक की नौकरी के दौरान 12 हजार से ज्यादा पोस्टमॉर्टम किए थे. विडंबना देखिए कि जिस समय फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर सीएस जैन को कार्डियक अरेस्ट हुआ उस समय पार्टी में कार्डियोलॉजी विभाग के सीनियर डॉक्टर भी मौजूद थे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
