Begin typing your search above and press return to search.

रेंजवार होगी उपनिरीक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन व शारीरिक मापदण्ड परीक्षण, हर रेंज में बनाये गए सेंटर

रेंजवार होगी उपनिरीक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन व शारीरिक मापदण्ड परीक्षण, हर रेंज में बनाये गए सेंटर
X
By NPG News

रायपुर 13 मई 2022। सब इंस्पेक्टर व प्लाटून कमांडर तथा सूबेदार के पदों पर भर्ती के लिये प्रवेश पत्र की तिथि तय कर दिए गए हैं। इसके साथ ही दस्तावेज परीक्षण व शारीरिक मापदंड़ परीक्षण के लिये सेंटर भी तय कर दिये गए हैं। हर रेंज मुख्यालयो में दस्तावेजों के परीक्षण हेतु सेंटर बनाये गए हैं।

ज्ञातव्य हैं कि बहुप्रतिक्षित सब इंस्पेक्टर, सूबेदार,प्लाटून कमांडर की भर्ती 4 वर्ष से रुकी हुई थी। पिछली सरकार के समय मे सब इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्ति हेतु ज्ञापन जारी किए गए थे पर भर्ती प्रक्रिया शुरू नही हो पाई थी। जिसके बाद पदों की संख्या में वृद्धि कर नए उम्मीदवारो से भी ज्ञापन मंगाए गए। अब अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि जारी कर दी गयी हैं। कल से छतीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट https://web.cgstate.gov.in/CGPOLICE/ तथा https://cgpolice.gov.in से अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं

भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में दस्तावेज परीक्षण व शारीरिक माप परीक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी। इसके लिये रायपुर, दुर्ग,बिलासपुर, जगदलपुर, व सरगुजा में केंद्र बनाए गए हैं। जिसमे रेंज के अंतर्गत आने वाले जिलो के अभ्यर्थियों का निर्धारित तिथिवार परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण तिथि व परीक्षण स्थल की जानकारी प्रवेश पत्र में अंकित रहेगी। जिसके हिसाब से अभ्यर्थी परीक्षण हेतु दस्तावेज लेकर पहुँचेंगे।

Next Story