वैलेंटाइन डे के दिन साहिल ने की निक्की की हत्या, कार में उतारा मौत के घाट, फिर शव को ढाबे के फ्रीज में डाल दिया
डेस्क। दिल्ली में श्रद्धा वॉलकर की हत्या के जैसा ही एक और मामला सामने आया है। यहां पर साहिल गहलोत नाम के युवक ने प्रेमिका निक्की की हत्या कार में की, फिर उसके शव को ढाबे के फ्रिज में डाल दिया। इसके बाद साहिल ने 10 फरवरी को झज्जर के मंडोठी गांव में दूसरी शादी कर ली। आरोपी और मृतिका पिछले दो सालों से लिव इन में रह रहे थे। जिस ढाबे में निक्की का शव मिला है वो साहिल का ही है।
साहिल पर आरोप है कि 26 साल के आरोपी साहिल गहलोत ने दिल्ली कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास 22 साल की निक्की की हत्या कर दी। साहिल ने मोबाइल डेटा केबल से निक्की का गला घोंटा। इसके बाद शव को लेकर मित्राऊ गांव में अपने ढाबे पर पहुंचा। यहां निक्की के शव को ढाबे में रखे फ्रिज में डालकर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक ढाबा आरोपी के घर से करीब 700 मीटर की दूरी पर था।
पुलिस ने बताया कि मृतिका निक्की को 9 फरवरी की रात को पता लगा कि साहिल की सगाई हो गई है तो वह उसे फोन करने लगी। इसके बाद दोनों रात एक बजे मिले। दोनों गोवा भागना चाहते थे। गोवा के लिए निक्की की फ्लाइट की टिकट तो हो गई थी, लेकिन साहिल को टिकट नहीं मिली थी।
दोनों ने उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश जाने की योजना बनाई। दोनों कार से आनंद विहार बस अड्डे पहुंच गए, लेकिन यहां पर पता चला कि उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश की बसें आईएसबीटी, कश्मीरी गेट से जाती हैं। इसके बाद दोनों कश्मीरी गेट पहुंच गए। इतने में साहिल के परिजनों के फोन आने लग गए।
परिजन तुरंत घर आने के लिए साहिल पर दवाब बनाने लगे। साहिल घर जाने लगा तो निक्की उससे झगड़ा करने लगी। निक्की ने साहिल से एक साथ खुदकुशी करने की बात कही, लेकिन साहिल इसके लिए तैयार नहीं हुआ। जब झगड़ा बढ़ने लगा तो सुबह करीब चार बजे साहिल ने आईएसबीटी पर कार में डाटा केबल से निक्की की गला घोंटकर हत्या कर दी।
इसके बाद आरोपी साहिल निक्की के शव को कार में डालकर 40 किलोमीटर दूर अपने गांव मित्राऊ तक ले गया। साहिल ने सगाई के बाद निक्की के शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी। इसी मक्सद से उसने 10 फरवरी शुक्रवार को सगाई की थी। उसने हाल ही में ढाबा खोला था और व्यवसाय चलाने में मदद करने के लिए एक नौकर को भी काम पर रखा था। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपनी प्रेमिका निक्की से यह बात छिपाई थी कि उसकी सगाई किसी दूसरी युवती से तय हो गई है। जब निक्की को उसकी शादी के बारे में पता चला, तो उसकी आरोपी के साथ तीखी बहस हुई, जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गई।
युवती के लापता होने और हत्या की आशंका की सूचना क्राइम ब्रांच को मिलने पर पुलिस ने छानबीन के बाद मंगलवार सुबह साहिल गहलोत को मित्राऊं से पकड़ा। इसके बाद उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने ढाबे में रखे फ्रिज से निक्की का शव भी बरामद किया।
बता दें, साहिल गहलोत और निकी यादव काफी वक्त तक ग्रेटर नोएडा में एक-दूसरे के साथ लिव इन रिलेशन में रहे और इस दौरान वह लोग दिल्ली एनसीआर से बाहर कई जगह घूमने गए जिनमें हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड मसूरी देहरादून ऋषिकेश भी शामिल है। और जब लॉकडाउन लगा तो निक्की और साहिल दोनों अपने अपने घर चले गए लेकिन बाद में वापस आकर द्वारका में किराए के मकान में एक साथ फिर से रहने लगे। द्वारका में करीब 1 साल तक दोनों साथ रहे और पिछले कुछ समय से अब निक्की उत्तम नगर में रह रही थी।