Begin typing your search above and press return to search.

Uttarakhand News: सुरंग के अंदर भूस्खलन, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका...

Uttarakhand News: सुरंग के अंदर भूस्खलन, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका...
X
By Sandeep Kumar Kadukar

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग के अंदर भूस्खलन हुआ है। सुरंग का निर्माण एनएचआईडीसीएल के निर्देशन में नवयुगा कंपनी कर रही है।

बताया जा रहा है कि सुरंग के अंदर 25 से ज्यादा मजूदर फंसे हुए हैं। जिला आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सुरंग के अंदर कुल कितने श्रमिक फंसे हैं।

कंपनी की ओर से मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है। मौके पर पांच एंबुलेंस तैयार की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से राहत और बचाव दलों को दुर्घटना स्थल के लिए भेज दिया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। एनडीआरफ, एसडीआरएफ पुलिस फायर ब्रिगेड के दस्ते राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करने के लिए जिलाधिकारी का प्रभार देख रहे मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार जिला मुख्यालय से घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने बताया कि अभी किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है। एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

जानकारी के अनुसार, हादसा रविवार सुबह 5:00 बजे हुआ। सिलक्यारा की ओर सुरंग के द्वार से 200 मीटर की दूरी पर यह भूस्खलन हुआ है, जबकि जो मजदूर काम कर रहे थे वो वाहन द्वार के 2800 मीटर अंदर हैं।

आलवेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत तैयार की जा रही सुरंग की लंबाई 4|5 किमी है। इसमें से चार किमी तक निर्माण पूरा कर लिया गया है। पहले सुरंग निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य सितंबर 2023 था, लेकिन अब मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story