Begin typing your search above and press return to search.

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, बच्चे सहित 7 लोगों की मौत

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है, इस बीच केदारनाथ में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है।

केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, बच्चे सहित 5 लोगों की मौत
X
By Chitrsen Sahu

Kedarnath Helicopter Crash: गौरीकुंड: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है, इस बीच केदारनाथ में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर में सात लोग सवार थे, इस हादसे में सातों लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में बच्चे के भी शामिल होने की खबर है। घटना के बाद NDRF और SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभीयान चलाया।

मौसम खराब होने के चलते हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर गौरीकुंड से केदारनाथ जा रहा था, तभी गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार सुबह करीब 5:30 बजे के आस पास यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के चलते यह हादसा हुआ है। हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंध अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हेलिकॉप्टर क्रैश होने की पुष्टी की है।

पहले भी क्रैश हुआ था हेलिकॉप्टर

बता दें कि उत्तराखंड से लगातार हेलिकॉप्टर क्रैश या हेलिकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग से जुड़ी खबर लगातार सामने आ रही है। क्योकिं इससे पहले भी उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले में 8 मई को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक घायल को एम्स ऋषिकेश रिफर किया गया था।

हेलिकॉप्टर की सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग

इसके अलावा उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 7 जून को तकनीकी खराबी के कारण एक हेलिकॉप्टर की सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग हुई थी, इस दौरान हेलिकॉप्टर के पिछे का हिस्सा कार पर गिरते ही टूट गया था और कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसी दौरान हेलिकॉप्टर के पंखे से हाइवे किनारे बनी दुकान की टीन सेड भी उड़ गई थी। दुकान में बैठे लोगों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई थी।

Next Story