Begin typing your search above and press return to search.

UP IPS Officer Transfer: 3 IPS अफसरों का तबादला, यहां देखें किसे कहां मिली तैनाती

UP Me Tin IPS Ka Transfer: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पुलिस से लेकर प्रशासनिक स्तर पर तबादलों का दौर लगातार जारी है। इस बीच राज्य सरकार तीन IPS अफसरों का तबादला (Three IPS Transfer) आदेश जारी कर दिया है। इन तबादलों के 2025 के अंत में संभावित बड़े प्रशासनिक बदलावों की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। सात ही कड़ी निगरानी, कानून व्यवस्था और निकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से शासन ने यह फेरबदल किया है।

UP IPS Officer Transfer: 3 IPS अफसरों का तबादला, यहां देखें किसे कहां मिली तैनाती
X
By Chitrsen Sahu

UP Me Tin IPS Ka Transfer: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पुलिस से लेकर प्रशासनिक स्तर पर तबादलों का दौर लगातार जारी है। इस बीच राज्य सरकार तीन IPS अफसरों का तबादला (Three IPS Transfer) आदेश जारी कर दिया है। इन तबादलों के 2025 के अंत में संभावित बड़े प्रशासनिक बदलावों की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। सात ही कड़ी निगरानी, कानून व्यवस्था और निकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से शासन ने यह फेरबदल किया है।

मुथा अशोक जैन को ADG की जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने जिन तीन IPS अफसरों का तबादला किया है उनमें गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) भी शामिल है। मुथा अशोक जैन (Mutha Ashok Jain) को अब गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि मुथा अशोक जैन 1995 बैच के IPS अधिकारी है। जो आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के रहने वाले हैं। मुथा अशोक जैन अभी तक भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।

पीसी मीणा को बड़ी जिम्मेदारी

इसी तरह पीसी मीणा (PC Meena) को पुलिस महानिदेशक कारागार पशासन एवं सुधार सेवाएं नियुक्त किया गया है। बता दें कि पीसी मीणा 1991 बैच IPS अधिकारी है। पीसी मीणा उत्तर प्रदेश के रहने वाले है, जिन्हें उत्तर प्रदेश के कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। पीसी मीणा ने सैन्य अभियंता सेवा (MES) के महानिदेशक (कार्मिक) भी रह चुके हैं।

डॉ के एस प्रताप कुमार को भी बड़ी जिम्मेदारी

और डॉ के एस प्रताप कुमार (Dr K S Pratap Kumar) को पुलिस महानिदेशक CMD, पुलिस आवास निगम नियुक्त किया गया है। बता दें कि डॉ के एस प्रताप कुमार 1993 बैच के IPS अधिकारी है। वे हैदराबाद के रहने वाले हैं। इससे पहले डॉ के एस प्रताप कुमार इलाहाबाद में SSP , गोरखपुर जोन में SP , बलरामपुर और साल 2002 में SSP गोरखपुर समेत कई शहरों में अपनी सेवाएं दी है।






Next Story