npg
बड़ी खबर

UP Hardoi News-पांच की मौत: ऑटो और कार में जोरदार भिडंत, 5 की मौत, तीन की हालत गंभीर

UP Hardoi News-पांच की मौत: ऑटो और कार में जोरदार भिडंत, 5 की मौत, तीन की हालत गंभीर
X

UP Hardoi News-लखनऊ। ऑटो और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई। घटना उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले की है। तीन अन्य लोग गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार (आज सुबह) बघौली थाना के सारिपुर निवासी राम दुलारी 38 वर्ष अपनी तीन वर्षीय पुत्री व 7 वर्षीय पुत्र के साथ ऑटो पर सवार होकर दवा लेने हरदोई जा रही थी। इस दौरान हरदोई-लखनऊ रोड पर जयपुरिया स्कूल के सामने बघौली से आ रही तेज रफ्तार कार के साथ ऑटो की भिड़न्त हो गई।

घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। साथ ही भीषण हादसे में रामदुलारी व तीन वर्षीय पुत्री हर्षिता, सुरसा थाना क्षेत्र के भटपुरवा निवासी श्याम सिंह (40), कोतवाली शहर के सांड़ी चुंगी निवासी विनोद का 17 वर्षीय पुत्र अंकुर सिंह एवं 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं घायलों में सात वर्षीय अनुराग, 18 वर्षीय अभिनव और विकास चंद्र का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

Next Story