Begin typing your search above and press return to search.
NMDC के दो कर्मचारी इंद्रावती नदी में बहे, तलाशी अभियान अंधेरे की वजह से रुका..गोताखोरों की टीम कल सुबह फिर करेगी तलाश
एनएमडीसी के दो कर्मचारी इंद्रावती नदी में नहाने के दौरान नदी के भंवर में फंस कर बह गए। कर्मचारियों की तलाश में 10 गोताखोरों की टीम जुटी हुई हैं पर अंधेरा होने की वजह से अभी तक कोई सुराग हाथ नही लगा है।

दंतेवाड़ा,7 नवंबर 2021। ज़िले के बारसूर थाना क्षेत्र में परिवार के साथ पिकनिक मनाने आये किरन्दुल एनएमडीसी के दो कर्मचारी इंद्रावती नदी में नहाने के दौरान नदी के भंवर में फंस कर बह गए। कर्मचारियों की तलाश में 10 गोताखोरों की टीम जुटी हुई हैं पर अंधेरा होने की वजह से अभी तक कोई सुराग हाथ नही लगा है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार किरन्दुल के एनएमडीसी में कार्यरत संजय राय व प्रदीप दत्ता पिकनिक मनाने परिवार के साथ बारसूर सात धार गए हुए थे। दोनो कर्मचारी नहाने के लिए इंद्रावती नदी में पहुँचे पर नदी के भंवर में फंसकर डूब गए। आस पास के लोगो ने पुलिस को जानकारी दी जिस पर पहुँचे गोताखोरों ने पहुँच कर तलाश शुरू कर दी है पर अब तक दोनो का कोई पता नही चल सका हैं।
अंधेरे की वजह से तलाशी अभियान अब कल सुबह शुरु होगा।
Next Story