Begin typing your search above and press return to search.

वकील लिपिक विवाद में दो वकील भी गिरफ़्तार: रायगढ़ पुलिस ने शेष आरोपियों के लिए दबाव बढ़ाया.. मामले में धारा भी बढ़ी

वकील लिपिक विवाद में दो वकील भी गिरफ़्तार: रायगढ़ पुलिस ने शेष आरोपियों के लिए दबाव बढ़ाया.. मामले में धारा भी बढ़ी
X
By NPG News

रायगढ़,14 फ़रवरी 2022। ज़िला मुख्यालय में बीते 13 फ़रवरी को तहसील कार्यालय में हुए विवाद जिसमें अधिवक्ताओं के विरुध्द ग़ैर ज़मानती धाराओं में मामला दर्ज है, उस मामले में आंदोलित लिपिकों और राजपत्रित अधिकारी संघ के लिए यह बेहतर ख़बर है कि मामले में दो अन्य वांछित आरोपियों को भी गिरफ़्तार किया गया है।

वहीं पुलिस ने मामले में आरोपियों कि संख्या पाँच से अधिक होने पर प्रकरण में धारा 147 IPC जोड़ दिया है। पुलिस ने जितेंद्र शर्मा और कोमल साहू को गिरफ़्तार किया है शेष की पतासाजी जारी है।

Next Story