Begin typing your search above and press return to search.

जिंदा जले दो मासूम, गैस लीक होने से मकान में लगी आग, दर्दनाक हादसे में जिंदा जल गईं दो बच्चियां

जिंदा जले दो मासूम, गैस लीक होने से मकान में लगी आग, दर्दनाक हादसे में जिंदा जल गईं दो बच्चियां

जिंदा जले दो मासूम, गैस लीक होने से मकान में लगी आग, दर्दनाक हादसे में जिंदा जल गईं दो बच्चियां
X
By NPG News

मरेठ 29 नवम्बर 2021 I मेरठ में आज एक मकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. घरेलू गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई देखते देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया. जिसके बाद घर में दो मासूम बच्चियां फस गई और उनकी झुलसने और दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई.बच्चियों इस तरह से झुलसी की उनकी मौत हो गई. वहीं इस घटना की जानकारी जैसी ही पुलिस की मिल तो आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही सीओ कोतवाली, फायर फाइटर और दो थानों की पुलिस मौके पर आई. फायर टीम ने करीब एक घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. यह आग खंदक बाजार में मस्जिद के पास संकरी गली में रहने वाले इदरीश के मकान में लगी है. वहीं इदरीश के बेटे कपड़ा कारोबारी जुनैद 21 दिन की बेटी आग में झुलस गई और वहीं जुनैद की बहन शैला निवासी दिल्ली भजनपुरा की एक माह की बिटिया इनाज भी आग में झुलस गई.

बताया जा रहा है कि जुनैद को 21 दिन पहले बेटी पैदा हुई थी और हकीका का कार्यक्रम था. इसलिए सभी रिश्तेदार भी घर पर आए हुए थे. वहीं शाम में करीब सात बजे मकान में सिलेंडर लीक होने की वजह से अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद ही घर के सभी सदस्य बाहर आ गए लेकिन मासूम बच्चियों का किसी को ध्यान नहीं रहा. जब परिवार के सदस्य बाहर आए तो और उन्हें पता चला कि बच्चियां अंदर ही हैं तो बहुत देर हो गई थी. मकान में आग ही आग दिख रही थी और दोनों बच्चियों की जलने से मौत हो चुकी थी.इस घटना को लेकर सीओ कोतवाली अरविंद चौरिसया ने कहा कि मकान में आग गैस सिलेंडर के लीक होने से लगी है. घटना की सूचना मिलते ही सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया, सिटी मजिस्ट्रेट अमित भट्ट, दमकल टीम, कोतवाली और लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर बचाव कार्य के लिए पहुंची थी.

Next Story