बाहर ताला लगा कर अंदर हुक्का पिलाने वाले दो कैफे संचालक गिरफ्तार... हुक्का, हुक्का पाट तथा फ्लेवर भी किया गया जब्त

बिलासपुर19 दिसम्बर 2021। बिलासपुर कैफे में छापा मार कर हुक्का पिलाने दो कैफे संचालको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी उक्त कैफे में तारबहार पुलिस ने हुक्का की कार्यवाही की थी पर दुबारा संचालक कार्यवाही की जद में आ गए हैं ।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात एसएसपी पारुल माथुर को सूचना मिली कि अग्रसेन चौक स्थित ब्लैक जेक कैफे में संचालक द्वारा हुक्का पिलाया जा रहा हैं। सूचना पर एसएसपी माथुर द्वारा सीएसपी मंजुलता बाज को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिस पर सीएसपी मंजुलता बाज ने तारबहार की पुलिस टीम के साथ उक्त कैफे में दबिश दी। कैफे के बाहर ताला लटक रहा था पर अंदर लाइट जल रहा था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा किसी तरह अंदर झांक कर देखा गया तो सारा माजरा स्प्ष्ट हो गया। पुलिस द्वारा चेतावनी दे कर दरवाजा खुलवाया गया और अंदर दबिश दे कर चार हुक्का पीने वाले कालेज के छात्रो व दो हुक्काबार संचालको को पकड़ा गया।
हुक्का पीने वालों पर फिलहाल कार्यवाही का कानून अस्तित्व मे नही आने के कारण हुक्का पीने वाले छात्रों को उनके परिजनों को बुला कर चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया। तो वही हुक्का पिलाने वाले कैफे संचालक राहुल सोनी पिता राकेश सोनी निवासी दयालबंद तथा गोकुल राव वानखेड़े पिता रमेश राव वानखेड़े निवासी दयालबंद पर कोटपा एक्ट की कार्यवाही की गई। कैफे से हुक्का,हुक्का पोट तथा फ्लेवर भी विधिवत जब्त किया गया।