Begin typing your search above and press return to search.

रायपुर,25 अक्टूबर 2021। विधायकों के मसले पर सनसनीख़ेज़ आपत्तिजनक समाचार का प्रकाशन वेब पोर्टल में करने वाले दो लोग गिरफ़्तार किए हैं।
इस वेब पोर्टल में जिसका नाम ज़ीरो पार्टी डॉट काम है उसके मालिक मधुकर दुबे और सहयोगी अवनीश पालीवार को सिविल लाईंस पुलिस ने गिरफ़्तार किया।
विधायक बृहस्पति सिंह और कुलदीप जुनेजा की रिपोर्ट पर सिविल लाईंस थाने में धारा 504, 505 और धारा 384 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस ने विवेचना के दौरान ज़ीरो पार्टी डॉट कॉम के संचालक मधुकर दुबे और उसके सहयोगी अवनीश पवार को गिरफ़्तार कर लिया है।
Next Story
