Begin typing your search above and press return to search.

आरटीआई कार्यकर्ता की ब्लैकमेलिंग से परेशान आरोपियों ने लगाया गाड़ियों को आग

आरटीआई कार्यकर्ता की ब्लैकमेलिंग से परेशान आरोपियों ने लगाया गाड़ियों को आग
X
By NPG News

कोरबा/4 फरवरी,2022- आरटीआई कार्यकर्ता की ब्लेकमेलिंग से तंग आ कर आरोपि ने उसकी कार को आग लगा दी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 4 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार 2 फरवरी की रात खरमोरा चौक रामपुर चौकी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनीष राठौर की थार कम्पनी की गाड़ी को अज्ञात आरोपियो ने आग लगा दिया था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने रामपुर चौकी में आगजनी की एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियो की तलाश शुर की। पुलिस को घटनास्थल के पास कुछ लोग लाल कलर की कार से उतरते दिखे। उसके बाद घटना के बाद कि सीसीटीवी फुटेज देखी गयी जिसमे आरोपी पोड़ीबहार होते हुए नकटीखार की ओर भागे थे।

प्रार्थी से पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि अंशु पलेरिया व सुदामा कलवानी से उसकी बहस हुई थी । और दोनो पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। प्रार्थी ने बताया कि अंशु पलेरिया के पास मरून कलर का xuv वाहन है। इस आधार पर अंशु पलेरिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की। तब उसने साथियो के साथ घटना कारित करना स्विकार कर लिया।

आरोपी ने बताया कि प्रार्थी लगातार आरटीआई लगा कर उन्हें पैसो की मांग कर तंग करता था जिस वजह से परेशान हो कर उन्होंने प्रार्थी की गाड़ी को आग लगा दिया। पुलिस ने चारों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।

1- अंशु पलेरिया पिता स्वर्गीय प्रमोद कुमार पलेरिया उम्र 40 वर्ष

2 - सुदामा कलवानी पिता श्यामलाल कलवानी उम्र 24 वर्ष

3- तीजराम पटेल पिता समारू राम पटेल उम्र 38 वर्ष

4- विजय चौहान पिता सुदर्शन चौहान उम्र 52 वर्ष ,

सभी निवासी कोरबा जिला कोरबा को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story