Begin typing your search above and press return to search.

34 ट्रेनें फिर रद्द: रेलवे ने 9 जुलाई तक बढ़ा दी ट्रेनों के रद्द होने की समय सीमा, वैकल्पिक व्यवस्था नही होने से यात्री बेहाल

34 ट्रेनें फिर रद्द: रेलवे ने 9 जुलाई तक बढ़ा दी ट्रेनों के रद्द होने की समय सीमा, वैकल्पिक व्यवस्था नही होने से यात्री बेहाल
X
By NPG News

बिलासपुर 24 जून 2022। रेल्वे यात्रियों के परेशानी का सबब दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। और यात्री ट्रेनों को निरस्त करने का सिलसिला रेल्वे लगातार बढ़ाता ही जा रहा है। इसी क्रम में रेल्वे ने आज 24 जून से 9 जुलाई तक 34 ट्रेने फिर से निरस्त कर दी है। निरस्त ट्रेनों में 22 एक्सप्रेस व 12 लोकल ट्रेन शामिल हैं। देखे आदेश:-

रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाडियां:-

1) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

2) दिनांक 24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर – रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

03) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

04) दिनांक 24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

05) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

06) दिनांक 27 जून एवं 04 जुलाई, 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड- - संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

07) दिनांक 29 जून एवं 06 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

08) दिनांक 29 जून एवं 06 जुलाई, 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति - संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

09) दिनांक 30 जून एवं 07 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

10) दिनांक 27 जून, 30 जून एवं 04 एवं 07 जुलाई, 2022 को भुनेश्वर से चलने वाली 12880 भुनेश्वर से कुर्ला बाई वीकली एक्सप्रेस रद्द रहेगी !

11) दिनांक 29 जून एवं 02, 06 एवं 09 जुलाई,, 2022 को (04 दिन) गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – भुबनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

12 . दिनांक 28 जून एवं 05 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22866 पुरी - लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

13. दिनांक 30 जून एवं 07 जुलाई 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

14. दिनांक 24 जून, 25 जून एवं 01, 02 एवं 08 जुलाई, 2022 को (05 दिन) गाड़ी संख्या 12812 हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

15. दिनांक 26, 27 जून एवं 03, 04 एवं 10 जुलाई, 2022 को (05 दिन) गाड़ी संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

16. दिनांक 26 जून एवं 03 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम - लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

17. दिनांक 28 जून एवं 05 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

18. दिनांक 27 जून, 28 जून एवं 04 एवं 05 जुलाई, 2022 को (04 दिन) गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर– भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

19. दिनांक 30 जून एवं 02, 07 एवं 09 जुलाई, 2022 को (04 दिन) गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी - बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

20. दिनांक 25, 30 जून एवं 02, 07 एवं 09 जुलाई, 2022 को (05 दिन) गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर - बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

21. दिनांक 28 जून एवं 03, 05, 10 एवं 12 जुलाई, 2022 को (05 दिन) गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर - बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

रद्द होने वाली मेमू गाडियां:-

01) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

02) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

03) दिनांक 24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 रायपुर - डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

04) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08710 डोंगरगढ़- रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

05) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08754 इतवारी – रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

08) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक रामटेक से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08755 रामटेक- नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(09) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08705 रायपुर - डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(10) दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़- रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(11 ) गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से दिनांक 24 जून से 08 जुलाई, 2022 तक रद्द रहेगी ।

(12) गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से दिनांक 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक रद्द रहेगी ।

आंशिक रूप से रद्द रहने वाली गाड़ी:-

(1) गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस 25 जून से 09 जुलाई, 2022 तक कोरबा-गेवरा रोड़ के मध्य रद्द रहेगी ।

रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।

Next Story