Begin typing your search above and press return to search.

ट्रेनें निरस्त होने के बीच यात्रियों को थोड़ी राहत, 6 ट्रेनों में कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने लगाई गई अतिरिक्त एसी कोच

ट्रेनें निरस्त होने के बीच यात्रियों को थोड़ी राहत, 6 ट्रेनों में कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने लगाई गई अतिरिक्त एसी कोच
X
By yogeshwari varma

बिलासपुर। अधोसंरचना विकास एवं इंटरलॉकिंग कार्य के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार कई यात्री ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इस बीच यात्रियों को कन्फर्म बर्थ दिलवाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 3 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में एसी कोच की अतिरिक्त सुविधा स्थाई रूप से उपलब्ध करवाई गई है। देखें सूची:–

विवरण इस प्रकार है –

⏩ गाड़ी संख्या 12222/12221 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-2 कोच की सुविधा हावड़ा से 12 अगस्त 2023 से तथा पुणे से 14 अगस्त 2023 से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी ।

⏩ गाड़ी संख्या 12262/12261 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-2 कोच की सुविधा हावड़ा से 11 अगस्त 2023 से तथा सीएसएमटी से 13 अगस्त 2023 से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी ।

⏩ गाड़ी संख्या 20822/20821 सांतरागाछी-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा सांतरागाछी से 12 अगस्त 2023 से तथा पुणे से 14 अगस्त 2023 से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी ।

Next Story