Begin typing your search above and press return to search.

Train Cancle News: छत्तीसगढ़ के रेल यात्री ध्यान दें: रेल हादसे के चलते दूसरे दिन भी रद्द हुई दस ट्रेनें, चार गंतव्य से पहले समाप्त, दो के रूट में हुआ परिवर्तन...

Train Cancle News: छत्तीसगढ़ के रेल यात्री ध्यान दें: रेल हादसे के चलते दूसरे दिन भी रद्द हुई दस ट्रेनें, चार गंतव्य से पहले समाप्त, दो के रूट में हुआ परिवर्तन...
X
By NPG News

Bilaspur News । बिलासपुर रेल मंडल के कटनी रूट पर स्थित सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर कल हुए हादसे के चलते फिर से ट्रेनों का आज परिचालन प्रभावित हुआ है। जिसके तहत इस रूट पर चलने वाली दस ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। वही चार ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया गया है। वही दो ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। कल भी ट्रेन हादसे के चलते 17 ट्रेनों को रद्द किया गया था और दस के मार्ग में परिवर्तन किया गया था। आज उन ट्रेनों को भी रद्द किया गया है जो 19 अप्रैल को अपने गंतव्य से रवाना हुई थी और 20 को बिलासपुर जोन से होकर गुजरने वाली थी। देखें आज कौन कौन सी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं...

रद्द की गई गाड़ियां:-

  • 20 अप्रैल 2023 को चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 05755 चिरमिरी-अनूपपुर रद्द रहेगी ।
  • 20 अप्रैल 2023 को अनूपपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 05756 अनूपपुर- चिरमिरी रद्द रहेगी ।
  • 20 अप्रैल 2023 को चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी रद्द रहेगी ।
  • 20 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल रद्द रहेगी ।
  • 20 अप्रैल 2023 को शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर रद्द रहेगी ।
  • 20 अप्रैल 2023 को अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर रद्द रहेगी ।
  • 20 अप्रैल 2023 को अनूपपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़ रद्द रहेगी ।
  • 20 अप्रैल 2023 को भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 20 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 20 अप्रैल 2023 को उधमपुर से चलने वाली ट्रेन नं 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

गंतव्य से पहले समाप्त एवं देरी से रवाना की गई गाड़ियां

  • 20 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी, बिलासपुर से 02 घंटे देरी से रवाना होगी तथा अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी।
  • 19 अप्रैल 2023 को इंदौर से चली ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कटनी स्टेशन में समाप्त होगी।
  • 20 अप्रैल 2023 को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस अनुपपुर स्टेशन में समाप्त होगी।
  • 20 अप्रैल 2023 को शहडोल से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अनुपपुर स्टेशन से ही अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी।

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

  • 19 अप्रैल 2023 को सांतरागाछी से चली ट्रेन नंबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर - गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर के रास्ते चलेगी।
  • 20 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – न्यू कटनी के रास्ते चलेगी।
Next Story