Begin typing your search above and press return to search.

train canceled: 22 से 27 सितंबर तक नहीं चलेगी ये ट्रेनें, दक्षिण भारत की ओर जाने वाली 24 से ज्‍यादा ट्रेनें प्रभावित

train canceled:

train canceled: 22 से 27 सितंबर तक नहीं चलेगी ये ट्रेनें, दक्षिण भारत की ओर जाने वाली 24 से ज्‍यादा ट्रेनें प्रभावित
X
By Sanjeet Kumar

train canceled: बिलासपुर। अब तक उत्‍तर भारत की ट्रेनें ही रद्द हो रही थी, लेकिन अब छत्‍तीसगढ़ से दक्षिण भारत की तरफ जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित होने लगी हैं।

रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत माकुडी-सिरपूर टाउन सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने और विद्युतीकरण के लिए 9 से ज्‍यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 22 सितम्बर से 26 सितम्बर, 2023 तक करीब दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहेगी।

परिवर्तित मार्ग निज़ामाबाद जंक्शन-मुदखेड़ जंक्शन-पिंपल खुटी-मूरी जंक्शन-नागपुर होकर रवाना होने वाली गाडियां

1. 25 सितम्बर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एरणाकुलम एक्सप्रेस ।

2. 25 सितम्बर, 2023 को चेन्नई से चलने वाली 12390 चेन्नई-एरणाकुलम एक्सप्रेस ।

परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा जंक्शन-दुव्वाडा-सिम्हाचलम उत्तर-विजयनगरम जंक्शन- रायगढा- टिटलागढ़-रायपुर -नागपुर होकर रवाना होने वाली गाडियां

1. 20 एवं 25 सितम्बर, 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस ।

2. 20 एवं 25 सितम्बर, 2023 को नई दिल्ली से चलने वाली 20806 नई दिल्ली-विशाखापटनम एक्सप्रेस ।

3. 21 सितम्बर, 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गाधींधाम एक्सप्रेस ।

4. 24 सितम्बर, 2023 को गाधींधाम से चलने वाली 20804 गाधींधाम-विशाखापटनम- एक्सप्रेस ।

5. 22 एवं 25 सितम्बर, 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस ।

6. 20 एवं 24 सितम्बर, 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस ।

7. 25 सितम्बर, 2023 को कोच्चुवेली से चलने वाली 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस ।

8. 25 सितम्बर, 2023 को चेन्नई से चलने वाली 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस ।

9. 24 सितम्बर, 2023 को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस ।

रद्द होने वाली गाडियां

1. 23 एवं 26 सितम्बर, 2023 को रायपुर से चलने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

2. 22 एवं 25 सितम्बर, 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

3. 27 सितम्बर, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

4. 20 एवं 25 सितम्बर, 2023 को पटना से चलने वाली 03253 पटना-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

5. 22 सितम्बर, 2023 को वास्को डिगामा से चलने वाली 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह जंक्शन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

6. 25 सितम्बर, 2023 को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

7. 22 सितम्बर, 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

8. 23 सितम्बर, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

9. 26 सितम्बर, 2023 को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story