तीन की मौत: तेज रफ़्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार और सायकल को मारी जोरदार टक्कर, तीन लोगों ने तोड़ा दम

NPG Digital Desk
मोतिहारी 17 अक्टूबर 2021. मोतिहारी से है जहाँ एक सड़क हादसा में तीन लोगो कि मौत हो गई है ।यह हादसा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनकट के समीप नेशनल हाइवे 28 B पर हुई है। यहां तेज रफ़्तार पिकअप वैन के चालक ने संतुलन खो दिया. इसके कारण बीच सड़क पर ही दो मोटरसाइकिल सवार और एक साइकिल सवार को रौंद डाला. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि इस भीषण सड़क दुर्घटना में पिपराकोठी के नरेश साह की मौत हुई है, जो साईकिल से मोतिहारी तेल का टीना बेचने जा रहा था.
वही मोटर साइकिल सवार जिन दो लोग की मौत हुई है उनकी पहचान नईम और खुशनूद के रूप में हुई है. दोनों दरभंगा के रहने वाले बताये जा रहे है. घटना के बाद मौके पर डीएम और एसपी पहुंचे है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बहरहाल नेशन हाइवे पर आवागमन चालू है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पिकअप को जब्त कर लिया गया है. इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पिकअप चालक घटना स्थल से फरार बताया जा रहा है.