
बिलासपुर 14 अप्रैल 2022। ट्रांसपोर्ट आफिस में घुस कर ट्रांसपोर्ट आफिस के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने वाले तीन डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियो से लूट की रकम व रॉड बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर में आशीष रोड लाइन्स का ऑफिस है। कल रात लगभग 9 से 10 लगभग इंचार्ज उपेंद्र यादव कैशियर मनोज पांडेय हिसाब किताब कर रहे थे। तभी 7 डकैत लोहे के रॉड से लैस होकर आफिस में घुस गए। विरोध करने पर स्टाफ ड्राइवर धर्मेंद्र के सर पर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह बेहोश हो गया।
आरोपियो ने कैशियर मनोज पांडेय व उपेंद्र से मारपीट करते हुए। 46 हजार लूट लिया व फरार हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थलक पास से आरोपी विक्कू रावत,मानेंद्र कमलसेन व सोमेश पाठक को गिरफ्तार कर उनसे लोहे का रॉड व 14 हजार जब्त किया।
वही फरार चल रहे अन्य 4 आरोपी चिन्टु कोसले,मनोज, जितेंद्र,व बालमुकुंद की तलाश कर रही है।