Begin typing your search above and press return to search.

Third phase of voting in Chhattisgarh: तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू: CG की 7 सहित देश की 93 सीटों के लिए वोटिंग, राज्य में 1 करोड़ 39 लाख वोटर करेंगे 168 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला

Third phase of voting in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ की बाकी बची 7 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में कुल 168 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। 1 करोड़ 39 लाख से ज्‍यादा मतदाता इनके भाग्‍य का फैसला करेंगे। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।

Third phase of voting in Chhattisgarh: तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू: CG की 7 सहित देश की 93 सीटों के लिए वोटिंग, राज्य में 1 करोड़ 39 लाख वोटर करेंगे 168 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला
X
By Sanjeet Kumar

Third phase of voting in Chhattisgarh: रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरे चरण की सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में छत्‍तीसगढ़ की 7 सीटें शामिल हैं। राज्‍य की कुल 11 सीटों में से 4 पर पहले दो चरणों में मतदान हो चुका है। राज्‍य की बाकी बची 7 सीटों पर कुल 168 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। इनमें 26 महिलाएं और 142 पुरुष शामिल हैं। सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोड डाले जाएंगे।

Live Updates

  • 7 May 2024 6:15 AM GMT

     11 बजे तक लगभग 30 प्रतिशत कर चुके वोटिंग, जाने-छत्‍तीसगढ़ में कहां कितने पड़े वोट 

    छत्‍तीसगढ़ में दिन चढ़ने के साथ मतदान में तेजी आ रही है। सुबह 11 बजे तक राज्‍य में करीब 30 प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। राज्‍य की 7 लोकसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है। 11 बजे तक सबसे ज्‍यादा रायगढ़ में करीब 38 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सरगुजा में करीब 33 प्रतिशत, कोरबा में 32 दुर्ग में 31 प्रतिशत मतदान हो गया है।

    छत्‍तीसगढ़

     29.9

    बिलासपुर

    25.29

    दुर्ग

    31.44

    जांजगीर-चांपा

    25.76

    कोरबा

    32.37

    रायगढ़

    37.92

    रायपुर

    26.05

    सरगुजा

    32.86

     

  • 7 May 2024 4:30 AM GMT

    जानिए...किस सीट पर हैं सबसे ज्‍यादा वोटर

    छत्‍तीसगढ़ की जिन 7 सीटों पर कल मतदान होना है उनमें रायपुर में सबसे ज्‍यादा 23 लाख 75 हजार से ज्‍यादा वोटर हैं।बिलासपुर में 21 लाख, दुर्ग में 20 लाख 90 हजार, जांजगीर में 20 लाख 56 हजार, सरगुजा और रायगढ़ में 18 लाख और कोरबा में 16 लाख वोटर सहित 1 करोड़ 39 लाख से अधिक मतदाता हैं।

  • 7 May 2024 4:28 AM GMT

    जानिए...छत्‍तीसगढ़ की किस सीट पर हैं सबसे ज्‍यादा प्रत्‍याशी

    तीसरे चरण में शामिल छत्‍तीसगढ़ की 7 सीटों में सबसे ज्‍यादा 38 प्रत्‍याशी रायपुर लोकसभा सीट से मैदान में हैं। यहां मुख्‍य मुकाबला बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के विकास उपाध्‍याय के बीच है। वहीं, बिलासपुर में 37 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। वहां बीजेपी से तोखन साहू और कांग्रेस से देवेंद्र यादव मैदान में हैं। दुर्ग में कुल 27 और कोरबा में 25 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। जांजगीर में 18, रायगढ़ में 13 और सरगुजा में सबसे कम 10 प्रत्‍याशी चुनाव लड़ रहे हैं।


  • 7 May 2024 4:27 AM GMT

    सरगुजा में  13.8 प्रतिशत वोटिंग 

    अंबिकापुर 10.1

    भटगांव 15.52

    लुंड्रा 8.5

    प्रतापुर 16.84

    प्रेमनगर 16.54

    रामानुजगंज 12.46

    सामरी 15.58

    सीतापुर 14.27

  • 7 May 2024 4:26 AM GMT

    रायपुर में केवल 9.78 प्रतिशत मतदान 

    अभनपुर 6.6

    आरंग 6.58

    बलौदाबाजार 12.2

    भाटापारा 13.11

    धरसींवा 14.11

    रायपुर ग्रामीण 9.12

    रायपुर उत्‍तर 6.67

    रायपुर दक्षिण 10.21

    रायपुर पश्चिम 8.45

  • 7 May 2024 4:26 AM GMT

    रायगढ़ में 18.05 लोग कर चुके मतदान

    धरमजयगढ़ 19.2

    जशपुर 19.72

    खरसिया 18.49

    कुनकुरी 20.03

    लैलुंगा 20.29

    पत्‍थलगांव 17.73

    रायगढ़ 15.45

    सारंगढ़ 14.84

  • 7 May 2024 4:25 AM GMT

    कोरबा में 15.54 प्रतिशत वोटिंग  

    बैकुंठपुर 14.5

    भरतपुर सोनहत 20.17

    कटघोरा 14.8

    कोरबा 9.96

    मनेंद्रगढ़ 14

    मरवाही 17.4

    पाली-तानाखार 18.05

    रामपुर 16.55

  • 7 May 2024 4:24 AM GMT

    जांजगीर-चांपा 12.85 प्रतिशत लोग कर चुके मताधिकार का प्रयोग 

    अकलतरा 17.53

    बिलाईगढ़ 16

    चंद्रपुर 6.28

    जैजैपुर 9.32

    जांजगीर-चांपा 16.21

    कसडोल 14.16

    पामगढ़ 14.15

    सक्‍ती 7.8

  • 7 May 2024 4:23 AM GMT

    दुर्ग में 13.96 प्रतिशत मतदान, देखें विधानसभावार वोटिंग की स्थिति 

    अहिवारा 18.99

    बेमेतरा 11.51

    भिलाई नगर 11.49

    दुर्ग श्‍हार 13.27

    दुर्ग ग्रामीण 18.74

    नवागढ़ 11.13

    पाटन 16.36

    साजा 10.45

    वैशालीनगर 14.29

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story