Begin typing your search above and press return to search.

थानेदार ने महिला कान्स्टेबल से कहा... मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं, मुझे एक रात का साथ चाहिए... अब हुआ सस्पेंड....

थानेदार ने महिला कान्स्टेबल से कहा... मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं, मुझे एक रात का साथ चाहिए... अब हुआ सस्पेंड....
X
By NPG News

जालौर 21 जनवरी 2022। राजस्थान पुलिस के एक थानाधिकारी ने पूरे पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाली हरकत की है। आरोप है कि अपने चेंबर में बुलाकर थानाधिकारी ने महिला कांस्टेबल से कहा कि मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं, मुझे एक रात का साथ चाहिए। इस बात से दुखी महिला कांस्टेबल ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की, जिसके बाद थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार महिला कांस्टेबल ने लिखित बयान में कहा था कि थानाधिकारी ने चैम्बर में बुला कर उससे कहा कि, एक रात मेरे हवाले करनी पड़ेगी. पीड़ित महिला कांस्टेबल ने करीब डेढ़ महीने पहले तत्कालीन डिप्टी को दी लिखित शिकायत में ये सनसनीखेज आरोप लगाए थे। पीड़िता का कहना है कि 17-18 अप्रैल 2021 को चार्जशीट पर साइन करवाने के लिए वह सीआई साहब के चैंबर में गई थी।

वहां सीआई साहब ने उससे कहा कि चार्जशीट साइड में रखकर तू मेरे सामने कुर्सी पर बैठ जा. सीआई ने पूछा कि मैं तेरे से एक बात पूछना चाहता हूं. मैं आपको बहुत चाहता हूं. आपको एक रात मेरे हवाले करनी पड़ेगी. महिला कांस्टेबल ने कहा कि ये बात उसने बाहर आकर हेड कांस्टेबल तेजाराम और एएसआई प्रेमसिंह को भी बताई थी. लेकिन उन्होंने बदनामी की बात कहकर चुप करा दिया था. जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी से की।

मामले की प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस अधीक्षक हर्षवर्द्धन ने थाना अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही मामले के बारे में अधिकारिक तौर पर बताया जा सकेगा, तब तक थाना अधिकारी को निलंबित किया गया है।

Next Story