Begin typing your search above and press return to search.

407 छोड़ दूसरे वाहन में माल लाद कर भागे लुटेरे, घेराबन्दी कर लुटेरों की तलाश जारी

407 छोड़ दूसरे वाहन में माल लाद कर भागे लुटेरे, घेराबन्दी कर लुटेरों की तलाश जारी
X
By NPG News

बिलासपुर/24 जनवरी,2022- बिलासपुर में पान मसलों से भरी हुई लुटी गयी 407 पुलिस ने बरामद कर ली हैं। पुलिस घेराबन्दी कर लुटेरों की तलाश कर रही हैं। मामले में मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी इंडस्ट्रीयल एरिया में राजश्री गुटखा पाउच की फैक्ट्री हैं। यहां से कोरबा के ऑर्डर पर 407 में लगभग 10 लाख का राजश्री लोड कर आज तड़के सुबह चालक कोरबा जाने के लिये निकला था। 407 का चालक इलाहाबाद निवासी विजय करण हैं जो कि वर्तमान में सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम कोरमी में रह कर 407 चलाने का काम करता हैं। आज सुबह 6 बजे जब वह धुमा चौक के पास पहुँचा तो स्लेटी रंग की कार में सवार कुछ बदमाश पहुँचे। उन्होंने कार से ओवरटेक करके पहले 407 को रोका फिर चालक विजय करण के साथ मारपीट करते हुए उसके पास रखे 1 हजार रुपये व मोबाइल को लूट लिया।

मारपीट के बाद लुटेरो में से एक ने अपने साथ राजश्री से भरी 407 को भी चलाते हुए ले गए। इधर चालक ने अपने साथ हुई लूट की जानकारी अन्य लोगो को दी। तोरवा थाने को सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने चारों तरफ घेराबन्दी कर लुटेरों की तलाश शुरू की। तोरवा थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार,सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह,मस्तूरी थानेदार प्रकाश कांत के अलावा साईबर सेल प्रभारी प्रदीप आर्या ने अलग अलग दिशाओं पर पहुँच कर सुराग जुटाना शुरू किया।

इधर पुलिस के बढते दबाव से परेशान लुटेरों ने जयराम नगर के पास बोरसी गांव में 407 छोड़ कर फरार हो गए। पर जाने से पहले लुटेरों ने काफी सारा माल 407 में से निकाल कर अपने साथ ले गए है। पुलिस टीमें आरोपियो की तलाश में जुटी हुई हैं।

Next Story