Begin typing your search above and press return to search.

राजधानी के काम की खबर... बोरियाखुर्द और जोरा की पानी टंकियों से इस महीने तक मिलने लगेगा पानी

फिल्टर प्लांट में 80 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट निर्माण को भी जल्द करने के निर्देश

राजधानी के काम की खबर... बोरियाखुर्द और जोरा की पानी टंकियों से इस महीने तक मिलने लगेगा पानी
X
By NPG News

रायपुर, 20 अप्रैल 2022। राजधानी में बोरियाखुर्द और जोरा स्थित पानी टंकियों से इस महीने के अंत तक लोगों को पानी मिलने लगेगा। इसे हर हाल में 30 अप्रैल तक शुरू करने कहा गया है। एमआईसी सदस्य सतनाम पनाग ने बुधवार को इन कार्यों का निरीक्षण किया। उनके साथ अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, अमृत मिशन के कार्यपालन अभियंता आरके चौबे, प्रभारी सहायक अभियंता अंशुल शर्मा सहित ठेकेदार भी थे।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों टंकियों में पानी सप्लाई की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। इस दौरान टंकियों और पाइपलाइनों में जलभराव का परीक्षण करने के साथ उनकी सफाई भी की जाती है। ये सभी कार्य पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के साथ संयोजन कर किए जा रहे हैं। बिजली विभाग द्वारा बिजली खंभों की शिफ्टिंग में लेटलतीफी हुई। इस वजह से काम में देरी हुई। अधिकारियों ने कहा कि टेस्टिंग के बाद लोगों के घरों तक 30 अप्रैल तक शुद्ध पानी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। पनाग ने फिल्टर प्लांट में नए बन रहे 80 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

Next Story