Begin typing your search above and press return to search.

सेक्सॉर्टशन गिरोह के सदस्य को पुलिस ने किसान बन कर हरियाणा से पकड़ा, अश्लील वीडियो से परेशान होकर युवक ने की थी आत्महत्या...

सेक्सॉर्टशन गिरोह के सदस्य को पुलिस ने किसान बन कर हरियाणा से पकड़ा, अश्लील वीडियो से परेशान होकर युवक ने की थी आत्महत्या...
X
By NPG News

दुर्ग 14 मार्च 2022। अश्लील वीडियो काल से स्क्रीन रिकार्ड कर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह के सदस्य को दुर्ग पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी के भयादोहन से परेशान होकर थाना बोरी क्षेत्र के एक युवक ने आत्मदाह कर लिया था। वही गिरोह के दो सदस्य फरार है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बोरी क्षेत्र में रहने वाले दीपक देवांगन ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। जिसमे मर्ग कायम किया गया था। मर्ग जांच के दौरान घर परिवार व दोस्त यार से पूछताछ करने पर फांसी लगने के दो तीन दिन से परेशान रहने की जानकारी मिली। मृतक के फोन की तकनीकी जांच से पता चला कि किसी अंजान युवक्ति द्वारा वीडियो वायरल करने के नाम पर रुपयों की मांग करते हुए भयादोहन किया जा रहा था। जांच में किसी अंजान लड़की द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकी देने से लोक लाज के भय से आत्महत्या करने का पता चला।

पुलिस ने मामले की तस्दीक होने के बाद धारा 306,384,34 आईटी एक्ट 67 67(क) का अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। सायबर सेल न3 आरोपियो के मोबाईल नम्बर,बैंक खाते का विश्लेषण किया जिसमें सेक्सटॉर्शन गैंग के नाम से चर्चित मेवात हरियाणा के आरोपियो को पॉइंट आउट किया गया।

खेतिहर मजदूर बन कर पुलिस टीम ने पकड़ा मुख्य आरोपी

बोरी थाने व सायबर की सँयुक्त टीम मेवात हरियाणा पहुँची। वहां टीम ने आरोपियो की तलाश में ग्राम पुनहाना,लोहिंगाखुर्द,तिगांव,चांडाक,फिरोजपुर, झिरका,गोकलपुर में कैम्प कर आरोपियों की तलाश शुरू की। इसमे मुख्य आरोपी वकील अहमद को ग्राम लोहिंगाखुर्द में लोकेट किया गया। जब पुलिस टीम गांव पहुँची तो गांव में दो पक्षो में खूनी सँघर्ष चल रहा था व गांव की भौगोलिक परिस्थिति भी दुर्गम थी। लिहाजा गांव के बाहर खेतीहर मजदूर बन कर दुर्ग पुलिस तीन दिन तक आरोपी के गांव से बाहर निकलने का इंतजार करती रही। जब तीन दिन बाद आरोपी गांव से बाहर निकला तब पुलिस टीम ने उसे 50 किलोमीटर पीछा कर पकड़ लिया।

आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर फेसबुक में लड़कियों की फेक आईडी बना कर लोगो से दोस्ती कर मैसेंजर के माध्यम से लोगो को वीडियो कॉल के लिए उकसाता हु। और वीडियो कॉल में नग्न युवक्तिओ के वीडियो चला कर पीड़ित को भी उकसाकर नग्न करवा के स्क्रीन रिकॉर्डर के माध्यम से न्यूड़ वीडियो रिकार्ड कर लेता था। फिर उनसे ब्लैकमेलिंग कर के मोटी रकम की मांग करता था। पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपी को दुर्ग लेकर पहुँची।

गिरफ्तार आरोपी:-

वकील अहमद उम्र 30 वर्ष निवासी जिला नूह हरियाणा

फरार आरोपी-

जहीर अब्बास जिला नूह हरियाणा व अजरुद्दीन जिला नूह हरियाणा

Next Story