Begin typing your search above and press return to search.

महिला कॉन्स्टेबल को थाने में लगी हल्दी, थाने के स्टाफ ने अनोखे अंदाज में विदाई दी... देखें

महिला कॉन्स्टेबल को थाने में लगी हल्दी, थाने के स्टाफ ने अनोखे अंदाज में विदाई दी... देखें
X
By NPG News

प्रतापगढ़ 11 मई 2022 I शादी समारोह में हल्दी की रस्म और मंगल गीतों की धुन तो आपने बहुत सुनी होगी पर जिस थाने में अपराधी और अपराधियों से जुड़े मामलों के अलावा कुछ और नहीं देखने को मिलता है वहां भी एक अनोखा आयोजन देखने को मिला. प्रतापगढ़ जिले के अरनोद उपखंड मुख्यालय के थाने में अपनी शादी की छुट्टी पर जा रही महिला कांस्टेबल को थाना अधिकारी और थाने के स्टाफ ने अनोखे अंदाज में विदाई दी.

थाने के महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों ने दुल्हन बनने जा रही महिला कॉन्स्टेबल को हल्दी लगाई. महिला कांस्टेबल नागु की 13 मई को शादी होने वाली है. अपनी शादी से पहले छुट्टी लेकर अपने घर को जाने वाली थी लेकिन उसे क्या पता था कि थाने के स्टाफ ने उसके लिए एक अनोखा सरप्राइज प्लान कर रखा है. शादी की छुट्टी पर जाने से पहले सीआई अजय सिंह राव ने अपने स्टाफ के साथ थाने में ही हल्दी की रस्म कर महिला कॉन्स्टेबल नागु को छुट्टी की मंजूरी दी.

Next Story