Begin typing your search above and press return to search.

बांधों के खुलेंगे गेट... गर्मी में सूख रहे तालाबों को भरने के लिए पानी मिलेगा, 14 अप्रैल को खुलेंगे दो बांधों के गेट

जल संसाधन विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए पानी छोड़ने का लिया निर्णय

बांधों के खुलेंगे गेट... गर्मी में सूख रहे तालाबों को भरने के लिए पानी मिलेगा, 14 अप्रैल को खुलेंगे दो बांधों के गेट
X
By NPG News

बिलासपुर, 12 अप्रैल 2022। गर्मी में सूख रहे तालाबों को भरने के लिए खूंटाघाट व घोंघा जलाशय के गेट खोले जाएंगे। नहर किनारे बसे गांवों को निस्तार के लिए पानी की सुविधा मिलेगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मांग पर जल संसाधन विभाग ने पानी छोड़ने का निर्णय लिया है। खारंग जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि निस्तारी के लिए खारंग जलाशय के बायीं और दायीं दोनों तट नहर और घोंघा जलाशय की नहरों से 14 अप्रैल को पानी छोड़ दिया जाएगा। नहरों के किनारे स्थित तालाबों में निस्तारी के लिए पानी भरा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा है कि पानी का इस्तेमाल केवल निस्तारी के लिए तालाबों को भरने में किया जाए। जल संसाधन विभाग के मैदानी अमलों को भी पानी के वितरण व्यवस्था की सघन निगरानी के निर्देेश दिए गए हैं। कार्यपालन अभियंता ने कहा है कि जिन गांवों में निस्तारी हेतु तालाब भरे जा सकते हैं, उन्हें ही पानी दिया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पानी का दुरुपयोग अथवा अपव्यय किसी भी रूप में न हो। उन्होंने आपसी तालमेल एवं सामंजस्य के साथ जल का निस्तारी हेतु उपयोग करने की अपील ग्रामीणों से की है।

Next Story