Begin typing your search above and press return to search.

कर्मचारी ने साथियों के साथ मिलकर की डकैती, फिर लुटे पैसों में मना रहा था पिकनिक...नकली पिस्टल दिखाकर दिया था घटना को अंजाम...

कर्मचारी ने साथियों के साथ मिलकर की डकैती, फिर लुटे पैसों में मना रहा था पिकनिक...नकली पिस्टल दिखाकर दिया था घटना को अंजाम...
X
By NPG News

बलौदाबाजार- भाटापारा 20 दिसम्बर 2021- बलौदा बाजार के टेंट हाउस के संचालक के यहां उसी के पूर्व मजदूर ने अपने साथियो के साथ डकैती डाली थी। डकैती डालने वाले पांच आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तो वही एक अन्य फरार है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसम्बर की दरमियानी रात ग्राम भाठागांव में सुकालू टेंट हाउस के मालिक के घर आधी रात 6 नकाबपोशों ने घुस कर चाकू व पिस्टल की नोक पर घरवालों को एक डरा धमका कर 5 लाख 29 हजार रुपये नगद व सोने चांदी के जेवर लूट कर फरार हो गए थे। आरोपियो ने सभी सुराग मिटाने हेतु सीसीटीवी कैमरे को तोड़ कर घर के डीवीआर को भी साथ ले गए थे।

आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी दीपक झा ने स्पेशल टीम बनाई थी। स्पेशल टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के सम्बंध में जानकारी जुटाई व अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसके साथ ही तकनीकी टीम भी आरोपियो की पतासाजी में लगी रही। इस बीच पुलिस ने सूचना के आधार पर चंद्रपुर नदी किनारे पिकनिक स्पॉट में दबिश दे कर 5 डकैतो को पकड़ लिया। आरोपी डकैती से मिले पैसो से वहां पिकनिक मनाने पहुँचे थे।

आरोपियो को गिरफ्तार कर उनसे डकैती में प्रयुक्त बोलेरो क्रमांक cg 13 v 6271,2 नग नकली पिस्टल,चार नग चाकू, काले रंग का जैकेट,कनटोप,स्कार्फ जब्त किया। इसके साथ ही लूटी गई रकम में से 1 लाख 40 हजार नगदी,एवम दो लाख के सोने चांदी के जेवर बरामद किया गया। घटना में शामिल एक आरोपी अपन चौहान जांजगीर का आदतन अपराधी हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में:-

1. अमन चौहान पिता सुखचंद चौहान उम्र 23 साल निवासी खैरवानी थाना उरगा जिला कोरबा

02.रामदास महंत उर्फ पप्पू पिता फिरतू दास महंत उम्र 20 साल निवासी खैरवानी थाना उरगा जिला कोरबा

03.ओमप्रकाश लकड़ा पिता सोविंद लकड़ा उम्र 23 साल निवासी श्याम मिक्चर फैक्ट्री के पास इन्द्रा नगर रायगढ

04.आकाश सोनवानी पिता मोहनलाल उम्र 19 साल निवासी सीतामणी कोरबा

05.जिया चौहान पति समीर चौहान उम्र 21 साल निवासी ढिमरापुर रायगढ

Next Story