Begin typing your search above and press return to search.

मॉर्निंग वॉक पर निकले शिक्षक की पेड़ पर लटकती मिली लाश,पत्नी भी हैं शिक्षिका,भाई डिप्टी कलेक्टर

मॉर्निंग वॉक पर निकले शिक्षक की पेड़ पर लटकती मिली लाश,पत्नी भी हैं शिक्षिका,भाई डिप्टी कलेक्टर
X
By NPG News

बालोद 10 जुलाई 2022। मॉर्निंग वॉक पर निकले शिक्षक की पेड़ पर लटकती लाश मिली है। शिक्षक की पत्नी भी उन्हीं के स्कूल में शिक्षिका हैं। व शिक्षक छोट भाई जगदलपुर में डिप्टी कलेक्टर है।

मिली जानकारी के अनुसार, देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भड़ेराभाठा में शिक्षक सरोज कुमार रावटे रहते हैं। वह और उनकी पत्नी फरडफोड़ स्कूल में शिक्षक-शिक्षिका के रूप में पदस्थ है। आज रविवार होने की वजह से स्कूलों की छुट्टी थी। सुबह शिक्षक सरोज रावटे मॉर्निंग वॉक के नाम से घर से निकले थे। काफी समय तक जब वह वापस नही आये तो उनकी तलाश गांव वालों ने की। तब उनकी लाश गांव के बाहर डेम के पास बबूल के पेड़ से लटकी हुई मिली। देवरी पुलिस इसकी जांच कर रही है। शिक्षक सरोज रावटे के छोटे भाई गोकुल रावटे जगदलपुर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं।

Next Story