बजट सत्र का समय पूर्व ना हो अवसान.. विपक्ष का अध्यक्ष महंत से 'स्पीकर हाउस' में हाई टी पर आग्रह

रायपुर,6 मार्च 2022। सात मार्च से शुरु होने जा रहे बजट सत्र की अवधि 24 मार्च तक की है, लेकिन होली के पहले ही सत्र का समापन होने की सुगबुगाहट के बीच भारतीय जनता पार्टी विधायक दल देर शाम विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के निवास 'स्पीकर हाउस' पहुँचा और 'हाई-टी' के साथ सदन नियत तिथि तक चलाने का आग्रह किया।
शाम ठीक साढ़े सात बजे हुई इस इस बैठक की रुपरेखा दोपहर डेढ़ बजे ही तय हो चुकी थी जबकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जो कि तब विधानसभा के सेंट्रल हॉल में थे, तब दूरभाष पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने उनसे शाम को मिलने का समय माँगा।'स्पीकर हाउस' में साढ़े सात बजे भारतीय जनता पार्टी का विधायक दल पहुँचा, इसमें नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल,अजय चंद्राकर,पून्नूलाल मोहले,ननकी राम कँवर,नारायण चंदेल,सौरभ सिंह शामिल थे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से इस दल ने आग्रह किया
*"सत्र अपनी नियत तिथि तक चले, समय पूर्व समाप्त ना हो, अवसान ना हो.. हम आपसे यही आग्रह करने..यही संरक्षण लेने आए हैं"*
भाजपा विधायक दल ने कहा
*"हम चाहते हैं सदन चले.. विषयों पर चर्चा हो..हम सदन को चलाने के लिए आवश्यक सहयोग करते रहे हैं, इस बार भी करेंगे.."*
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने उनकी बातों को पूरी गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि वे इस पर विचार करेंगे।अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा
*"सदन की कार्यवाही में भाग लेते हुए सक्रियता से सार्थक संवाद पक्ष विपक्ष के बीच हो,यही सत्र का हेतु होता है.."*
भारतीय जनता पार्टी का यह विधायक दल 'स्पीकर हाउस' के बाद संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे के बंगले पर भी पहुँचा, लेकिन मुलाक़ात या संवाद नहीं हो पाया क्योंकि एक ऑपरेशन के बाद मंत्री रविंद्र चौबे कल ही अस्पताल से लौटे हैं और ऑपरेशन के बाद की अनिवार्य सावधानियों के कारण बंगले पर ही बेड रेस्ट पर हैं। ऐसी खबरें हैं कि सत्र सोलह मार्च को ही समाप्त हो सकता है। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में होली पाँच दिनों तक मनाने का प्रचलन है, ऐसे में सोलह मार्च को विधानसभा के बजट सत्र के समाप्त होने की संभावना है। हालाँकि भाजपा विधायक दल के इस आग्रह के बाद स्थितियों में परिवर्तन संभव भी हो सकता है।