Begin typing your search above and press return to search.

एसयूवी में आये हमलावरों ने पेट्रोल बम से कारोबारी पर किया जानलेवा हमला

एसयूवी में आये हमलावरों ने पेट्रोल बम से कारोबारी पर किया जानलेवा हमला
X

Crime News

By NPG News

रायपुर । एसयूवी में आये हमलावारों ने कारोबारी पर बीती रात हमला कर दिया। हमलावरों ने शराब की बोतल में पेट्रोल बम बना कर व्यापारी पर फेंक दिया। घर मे फेंके गए बम से आग की लपटें उठने लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में व्यापारी प्रियेश बग्गा का परिवार रहता है। बीती रात उनके घर के बाहर किसी ने आकर आवाज दी। जब प्रियेश घर से बाहर निकले तो आवाज देने वाले युवक ने उनके घर मे बोतल बम फेंक दिया। जो उनके घर के अंदर गिरी। और आग की लपटें उठने लगी। प्रियेश के अनुसार एसयूवी में आये हमलावर ने शराब की बोतल में पेट्रोल बम बना कर फेका है। पेट्रोल बम थोड़ी देर बाद बुझ गया और किसी को भी चोट नही आई।

प्रियेश बग्गा ने घटना की जानकारी सिविल लाइन थाने में दी है। प्रियेश प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। जिसके चलते दुश्मनी की आशंका है। बताते है कि पिछले दिनों एक पार्टी में भी प्रियेश का अपने एक मित्र से विवाद हो चुका है। बहरहाल पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

Next Story