पांच लाख नगदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाला आरोपी गिरफ़्तार... नगदी और चोरी का सामान भी जब्त

बिलासपुर 6 नवम्बर 2021। शहर के पास कालोनी से बीती रात चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के पास से चोरी किये गए सामान को भी जब्ती कर लिया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए बिलासपुर पुलिस ने बताया कि शहर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित तिफरा में रामा वर्ल्ड कालोनी स्थित हैं। वहां रहने वाले 36 वर्षीय विवेक गोयल के घर बीती रात को अलमारी में रखे 5 लाख 80 हजार रुपये और 3 लाख की ज्वैलरी किसी ने चोरी कर लिए थे। घटना के बाद इसकी शिकायत पीड़ित ने सिरगिट्टी दर्ज कराई थी। सूचना मिलने पर सिरगिट्टी थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ आरोपी की खोज में जुट गई। पुलिस टीम ने आस पास आरोपियो की तलाश शुरू की । इस दौरान पुलिस टीम को देख एक युवक पास के ही सुने मकान की छत से नीचे कूद कर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे पकड़कर पूछताछ की जिसमे उसने अपना नाम राहुल गन्धर्व पिता काशीराम गन्धर्व निवासी अलका परिसर तिफरा बताया। आरोपी ने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार कर लिया है।
आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया नगद रकम 5 लाख 80 हजार नगदी और ज्वेलरी बरामद कर ली है। ऊँचाई से कूदने के कारण आरोपी की कमर में चोट आई थी, जिसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया। आरोपी ने बताया कि वह चोरी की घटना को अंजाम दे कर अन्य राज्य में फरार होने वाला था पर उससे पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया। आरोपी पहले भी शहर में चोरी को अंजाम दे चुका है।