Begin typing your search above and press return to search.

क्रेशर मालिक की हत्या के आरोपी को चंद घंटो में किया गिरफ्तार... इस विवाद के चलते हत्या कर जा छुपा दिया था शव जंगल में

क्रेशर मालिक की हत्या के आरोपी को चंद घंटो में किया गिरफ्तार... इस विवाद के चलते हत्या कर जा छुपा दिया था शव जंगल में
X
By NPG News

रायगढ़ 8 जनवरी 2022। खरसिया में क्रेशर संचालक के हत्या की गुत्थी को रायगढ़ पुलीस ने चंद घण्टो में सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी जमीन विवाद में हत्या के बाद जंगल मे जा छुपा था,जिसे पुलीस ने पकड़ा हैं। मामले में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया के बानीपाथर में क्रेशर चलाने वाले 54 वर्षिय राजेश अग्रवाल की लाश आज सुबह क्रेशर खदान में मिली थी। राजेश अग्रवाल लम्बे समय से क्रेशर चलाने के साथ ही ठेकेदारी व जमीन के व्यवसाय से जुड़े हुए थे।

खरसिया के प्रतिष्ठित व्यापारियो में राजेश अग्रवाल की गिनती होती थी। जिसके वजह से हत्या की खबर खरसिया में फैलते ही सनसनी फैल गयी। और हत्याकांड से क्रुद्ध व्यापरियों ने खरसिया की सारी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद कर दिए। हत्याकांड की खबर लगते ही रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा ने खरसिया एसडीओपो निमिषा पांडेय को मौके पर रवाना कर दिया। उसके बाद वस्तुस्थिति की जानकारी ले कर हत्याकांड को सुलझाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन व दिशा निर्देश एसडीओपी निमिषा पांडेय व खरसिया थानेदार सुमंतराम साहू को पुलिस अधीक्षक मीणा द्वारा प्रदान किया गया। मृतक के जमीन कारोबार से जुड़े होने के कारण पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को इस दिशा में भी जांच करने के निर्देश दिए गए कि मृतक का जमीन सम्बधी कोई रंजिश तो नही है।

एसपी के मार्गदर्शन के अनुसार पुलिस टीम द्वारा इस सम्बंध में जांच की गई। जिसमें पता चला कि मृतक की क्रेशर खदान से लगी हुई धोबिलाल मवार निवासी बानीपाथर की जमीन हैं, और धोबिलाल मवार क्रेशर खदान से जमीन प्रभावित होने पर राजेश अग्रवाल से रंजिश रखता था।

पुलिस टीम द्वारा धोबिलाल मवार के घर मे दबिश दी गयी। पर वह फरार हो गया था। जिससे संदेह पुख्ता होने पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ने थाना खरसिया, थाना भूपदेवपुर, चौकी खरसिया,जोबी,एवम छाल पुलिस की टीमें बनाई । पुलिस टीमों ने आरोपी की पता तलाश कर बानीपाथर के जंगल से आरोपी धोबीलाल मवार की गिरफ्तारी की। आरोपी ने जमीन सम्बंधित विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर क्रेशर संचालक के हत्या की बात कबूल कर ली। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर ली हैं।

Next Story