Begin typing your search above and press return to search.

Temgen's Imna Along: शिक्षा मंत्री को एयर होस्टेस ने लिखी प्यारी चिट्ठी, मंत्री बोले-मेरेको phone No नहीं दिया... फैन्स ने लिए खूब मजे...

Temgens Imna Along: शिक्षा मंत्री को एयर होस्टेस ने लिखी प्यारी चिट्ठी, मंत्री बोले-मेरेको phone No नहीं दिया... फैन्स ने लिए खूब मजे...
X
By Sandeep Kumar

Temgen's Imna Along नईदिल्ली। नागालैंड के पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री अलोंग ने इंडिगो फ़्लाइट में सफर के दौरान मजेदार और मीठी यादें को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स में साझा किया है। उन्होंने फ्लाइट अटेंटेड को संबोधित करते हुए मजाकिया अन्दाज में लिखा कि 'आसान भाषा में...मेरेको phone No नहीं दिया।

दरअसल, नागलैंग के मंत्री टेमजेन के इम्ना अलोंग ने हाल ही में नई दिल्ली से कोलकाता की यात्रा की थी। यात्रा के दौरान फ्लाइट अटेंडेंट ने उन्हें एक प्यारा सा नोट लिखा। मंत्री ने उस नोट को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर भी किया, जिसके बा फैन्स ने नोट पर जमकर प्रतिक्रिया भी दी।

अटेंडेंट ने नोट में लिखा, "प्रिय महोदय, फ्लाइट 6ई (513) डीईएल-सीसीयू में आपका होना अच्छा था। आप हमेशा की तरह बहुत प्यारे लग रहे थे। मुझे आपको अपना फोन नंबर देना चाहिए था, लेकिन हमारा उपनाम एक ही है, इसलिए हम मूल रूप से 'भाई और बहन' हैं। इंडिगो के साथ उड़ान भरने के लिए धन्यवाद। अपने कैप्शन में, मिस्टर अलोंग ने नोट और फ्लाइट अटेंटेड को संबोधित करते हुए लिखा कि सरल भाषा में कहें तो, मुझे फोन नंबर नहीं दिया गया था।

यूजर ने लिखा- सभी भारतीय आपस में भाई और बहन हैं। एक ने लिखा कि यही होता सिंगल लड़के के साथ। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘@X पर सबसे मनोरंजक राजनेता...

बता दें, तेमजेन इम्ना अलोंग नागालैंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और राज्य की सरकार में पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री हैं। तेमजेन ऐसे ही मजेदार पोस्ट के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेताओं में एक है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story