Begin typing your search above and press return to search.

टीचर ने नकल के शक में उतरवाए कपड़े, दुखी छात्रा ने खुद को लगाई आग, ग्रामीणों का जमकर बवाल...

टीचर ने नकल के शक में उतरवाए कपड़े, दुखी छात्रा ने खुद को लगाई आग, ग्रामीणों का जमकर बवाल...
X
By NPG News

NPG डेस्क। एक स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा ने खुद को आग लगा ली। झारखंड जमशेदपुर के स्कूल में नकल के शक में शिक्षिका ने स्कूल में ही छात्रा के कपड़े उतरवा थे। इस बात से आहत दलित छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना शुक्रवार शाम पांच बजे की है। छात्रा साकची के शारदामणि गर्ल्स स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती है। गंभीर रूप से जली छात्रा को एमजीएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने कहा कि शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

छात्रा शहर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। छात्रा का कहना है कि स्कूल की टर्मिनल परीक्षा के दौरान शिक्षिका चंद्रा दास ने उसे चिटिंग के आरोप में पकड़ा। सबके सामने उन्होंने थप्पड़ मारा। इतना ही नहीं, विरोध के बावजूद वह उन्होंने सभी के सामने कपड़े उतरवाकर उसकी तलाशी ली। उसके पास से कोई चिट नहीं मिली, लेकिन उसे प्रिंसिपल के कमरे में ले जाया गया। इस घटना से वह अपमानित महसूस कर रही थी।

परिजनों के अनुसार छात्रा करीब साढ़े चार बजे स्कूल से आई। स्कूल से लौटने पर वह काफी गुमसुम थी। उसने अपनी दोनों बहनों को दूसरे कमरे में जाने को कहा। उसके बाद वह अपने कमरे में चली गई।

कुछ देर बाद कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाज आई और धुआं निकलने लगा। जब कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो छात्रा छटपटा रही थी। पूरे शरीर में आग फैल चुकी थी। आनन-फानन में किसी तरह आग को बुझाकर उसे एमजीएम अस्पताल में ले जाया गया।

परिवार के अन्य सदस्यों ने टीचर पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं आरोपी टीचर चंद्रा दास ने आरोपों से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा-मैंने छात्रा को न तो पीटा है और न ही कपड़े उतरवाए हैं। चीटिंग करते पकड़ाने के बाद अन्य छात्राओं ने कहा कि उसने अपने कपड़ों में चिट छिपा रखी है। मैंने उसे पकड़कर प्रिंसिपल के हवाले कर दिया। फिर वह छुट्‌टी के बाद अपने घर चली गई।

स्कूल के बाहर छात्राएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैंई। परिजन भी स्कूल पहुंचे हैं और शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैई।

Next Story