यूट्यूब से ट्रेनिंग ले लूट की घटना को अंजाम देने वाला लुटेरा और खरीदार पकड़ाए, टीटीई की पत्नी से की थी लूट

बिलासपुर/1 फरवरी,2022- टीटीई की पत्नी से लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा हैं। लुटेरे के साथ ही खरीदार ज्वेलर्स को भी पकड़ा गया हैं। मामले में मिली जानकारी के अनुसार तोरवा थाना क्षेत्र के बीएसएनएल टावर के पास जीनत ग्रीन विहार में रहने वाली सीमा राय के पति रेलवे में टीटीई हैं। 30 जनवरी की सुबह सीमा राय अपने बेटे को स्टेशन में छोड़ कर वापस घर आ रही थी तभी अचानक स्कूटी सवार व्यक्ति आय और उनके गले से सोने की चेन लूट कर भाग गया। सूचना मिलने पर तोरवा थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार दल बल के साथ घटना स्थल पहुँच गए और पीड़िता से पूछ ताछ कर लुटेरे की जानकारी जुटाने लगे। घटना की जानकारी लगने पर दिन दहाड़े हुई लूट के आरोपी को पकड़ने के मद्देनजर विशेष टीम बनाई। टीम ने एडिशनल एसपी उमेश कश्यप,व सीएसपी स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन के हिसाब से मुखबिरों को एक्टिव कर दिया। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि लुटेरा सरकण्डा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर में छुपा हुआ है। पुलिस की विशेष टीम ने उसे दबिश दे कर पकड़ लिया। आरोपी सगराटोला टिकराकला जीपीएम निवासी 38 वर्षीय अनिल कछवाहा पिता रामप्रसाद कछवाहा निकला। आरोपी ने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने पूर्व में भी लूट की घटना को अंजाम दिया है। इसके लिये वह यूट्यूब से लूट का तरीका सिख टिप्स लेता था। आरोपी लुटे गए समान को रायगढ़ के खरसिया के ज्वेलर्स को कम दामों पर बेच देता था। ज्वेलर्स बिना बिल के उससे माल ले लेते थे। आरोपी की निशानदेही पर खरसिया निवासी दो ज्वेलर्स मनोज अग्रवाल पिता स्व. सत्यनारायण अग्रवाल व दिलीप अग्रवाल पिता स्व. किशन लाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर उनके यहां से लुटेरे से खरीदे गए 70 ग्राम सोना को जब्त कर लिया।