Begin typing your search above and press return to search.

Swearing in of CG CM Vishnu: मैं विष्‍णु देव साय...: विष्‍णुदेव ने ली छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ, इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

Swearing in of CG CM Vishnu: छत्‍तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए विष्‍णुदेव साय ने आज प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व जेपी नड्डा सहित देश के कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री और केंद्रीय मंत्री इसके साक्षी बने।

Swearing in of CG CM Vishnu: मैं विष्‍णु देव साय...: विष्‍णुदेव ने ली छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ, इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
X
By Sanjeet Kumar

Swearing in of CG CM Vishnu: रायपुर। राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित भव्‍य कार्यक्रम में कुनकुरी विधायक और भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए विष्‍णुदेव साय ने छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री के पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, आधा दर्जन राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री व केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में राज्‍यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने साय को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। साय ने ईश्‍वर की शपथ ली। उन्‍होंने हिंदी में शपथ ग्रहण किया।

साय के साथ डिप्‍टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने भी शपथ ग्रहण किया। अरुण साव ने भी हिंदी में ईश्‍वर की शपथ ली।




प्रदेश के दूसरे उप मुख्‍यमंत्री विजय शर्मा ने भी हिंदी में शपथ लिया।



कार्यक्रम का संचालन मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन ने किया।

राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले, राज्यसभा सांसद जे.पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा विशेष रूप से मौजूद थे।



















Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story