Begin typing your search above and press return to search.

सरगुजा पुलिस ने चोर गिरोह को पकड़ा,झारखंड का है गिरोह.. तीन चोरी के खुलासे का दावा

सरगुजा पुलिस ने चोर गिरोह को पकड़ा,झारखंड का है गिरोह.. तीन चोरी के खुलासे का दावा
X
By NPG News

अंबिकापुर,1 अप्रैल 2022। सरगुजा पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर दावा है कि उसने झारखंड निवासी पाँच संदिग्धों को पकड़ा, जिनके पास तेरह हज़ार नक़द, बारह हज़ार के सिक्कों के साथ 9 चाँदी के सिक्के भी थे, उनसे पूछताछ के दौरान उन संदिग्धों ने बतलाया कि वे ब्रम्हपारा स्थित अमित रेडियो में चोरी डकैती डालने की क़वायद में थे। पुलिस की विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि, संदिग्धों के पास से एक कट्टा एक तलवार दो सब्बल एक प्लास के साथ साथ चोरी डकैती में प्रयुक्त होने वाला सामान जप्त किया गया है।

पुलिस के अनुसार ये सभी पाँच झारखंड के निवासी हैं जो अंबिकापुर इलाक़े में चोरी की वारदातों को पहले भी अंजाम दे चुके हैं। इनके नाम ज़िम्मेदार शेख, असग़र शेख,असलम शेख,आलम शेख और मजबुर शेख बताए गए हैं। सरगुजा पुलिस की विज्ञप्ति में लिखा गया है कि सरगुजा पुलिस की यह एक और ताबड़तोड़ कार्यवाही है, और अंतर्राज्यीय आरोपियो को पकड़ने में सफलता मिलने के साथ साथ पुलिस की त्वरित कार्यवाही से अमित रेडियो के संचालक अमित गोयल के द्वारा नगद 11000 रुपए ईनाम की उद्घोषणा की गई है।

Next Story