Begin typing your search above and press return to search.

Surajpur News: सड़क हादसे में भाजपा नेता सहित दो की मौत, चार माह पहले ही हुई थी शादी

Surajpur News: सड़क हादसे में भाजपा नेता सहित दो की मौत, चार माह पहले ही हुई थी शादी
X
By Sandeep Kumar Kadukar

सूरजपुर। बीती रात सड़क हादसे में भाजपा नेता समेत दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले भाजपा नेता की चार माह पहले ही शादी हुई थी। वहीं दूसरे युवक की भी किसी सरकारी विभाग में नौकरी लग गई थी। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा शिवनंदनपुर मंडल के उपाध्यक्ष 28 वर्षीय गगनदीप बग्गा और 25 वर्षीय गौरव राय किसी काम से देर रात छत्तीसगढ़ ढाबे की तरफ आ रहे थे। बुलेट वाहन क्रमांक सीजी 15 cz 5506 में सवार थे। वाहन गौरव राय चला रहा था। जब वे दोनों कार वॉशिंग सेंटर के पास पहुंचे तब अनियंत्रित होकर बुलेट समेत दोनों नीचे गिर गए। इस दौरान सड़क किनारे बने नाले के स्लैब से दोनों के सर टकरा गए। गंभीर चोट के चलते दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग उन्हें उठाकर विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे जहां परीक्षण उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

गगनदीप बग्गा राजनीति करने के साथ ही साथ कर वॉशिंग सेंटर का संचालन करते थे। 4 माह पूर्व ही उनकी शादी हुई है। कुछ वर्षों पूर्व उनके पिता की भी मौत हो गई थी। वह परिवार के इकलौते बेटे थे। बताया जाता है कि गगनदीप बग्गा की मां को कैंसर था। उन पर बीमार मां के अलावा पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। वहीं हादसे में अपनी जान गवाने वाला दूसरा युवक गौरव राय पढ़ाई में काफी में होशियार था। कुछ दिनों पूर्व ही उसकी किसी विभाग में सरकारी नौकरी लगी थी। हादसे के बाद दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story