Begin typing your search above and press return to search.

Surajpur News: जल जीवन मिशन में करोड़ों का घोटाला: प्रधानमंत्री कार्यालय से सीएस के पास पहुंची चिट्ठी, जाने क्या है निर्देश

Surajpur News:

छुट्टियों से स्कूलों का कोर्स बाधित: साल में 220 दिन क्लास जरुरी, लग पा रही सिर्फ..., स्कूल एसोसियेशन प्रेसिडेंट बोले...
X
By Radhakishan Sharma

Surajpur News: अम्बिकापुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सूरजपुर जे ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन के कार्य मे हुए भ्र्ष्टाचार की जांच को लेकर पीएमओ ने छग शासन के चीफ सिकरेट्री को निर्देश जारी किया। जांच के बाद सीएस को पीएमओ को जानकारी भी देनी होगी।

जल जीवन मिशन योजना में करोड़ों रुपए का गोलमाल करने एवं फर्जी दस्तावेज तैयार का शासकीय राशि का गबन करने के संबंध में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराए जाने हेतु डॉक्टर डीके सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा 22/7/2024 को पीएमओ को दस्तावेजों सहित शिकायत प्रस्तुत किया गया था। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सूरजपुर विभाग को जल जीवन मिशन संचालक जल जीवन मिशन नीर भवन रायपुर से 18/2/2021 से 7/7/2023 तक सूरजपुर जिले में जल जीवन मिशन के लिए कार्य हेतु 18263.4828 करोड रुपए आबंटित किए गए। मिशन संचालक रायपुर के द्वारा जो आबंटन आदेश जारी किया गया, जिसमें आबंटन आदेश क्रमांक एवं दिनांक, केन्द्रांश, राज्यांश, कुल राशि का उल्लेख है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सूरजपुर के द्वारा जितनी राशि आबंटन जारी किया गया उतनी राशि का कार्य आज दिनांक तक नहीं कराया गया। सिर्फ कार्यों में लीपापोती का छोड़ दिया गया है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचने की योजना शासन की है तथा उक्त कार्य के कार्यान्वयन हेतु प्रचालन दिशा निर्देश के अध्याय 7 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार ही व्यय करना है। लेकिन कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिक की खंड सूरजपुर प्रदीप खलखो के द्वारा उक्त नियमों को दरकिनार करते हुए गलत तरीके से व्यय किया गया है। दिशा निर्देश के अध्याय 3 के कंडिका 3.5 के उप कंडिका xxxviii के बिंदु 'छ', 'ज' एवं 'झ' में उल्लेखित प्रावधान का भी दुरुपयोग किया गया है तथा उसका पालन नहीं किया गया है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सूरजपुर के कार्यपालन अभियंता प्रदीप खलखो के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत कराया गया कार्यों का भुगतान हेतु जल जीवन मिशन के मार्गदर्शिका के कंडिका 7.9 के अनुसार जिला एवं जल स्वच्छता मिशन से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होता है लेकिन बिना किसी अनुमति प्राप्त किए जल जीवन मिशन के तहत कराए गए कार्यों का भुगतान गलत तरीके से किया गया है।

रोक के बाद किया भुगतान

जल जीवन मिशन योजना के कवरेज मद अंतर्गत सदस्य, सचिव एवं कार्यपालन अभियंता को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सुरजपुर कार्यालय स्तर पर की गई क्रय के भुगतान को प्रतिबंधित किया गया है। लेकिन उसके बाद भी उक्त नियमों को दरकिनार करते हुए राशि का भुगतान कार्यपालन अभियंता के द्वारा किया गया है।

नियमों की कर रहे अनदेखी

कार्यालय मिशन संचालक के पत्र क्रमांक 2174/मि.स./जल.जी.मि./वित्त/जेजेएम-09/2023-24 रायपुर 29/5/2023 के तहत दिशा निर्देश जारी कर उसका भी पालन करने का निर्देश वित्तीय भुगतान के संबंध में दिया गया है। लेकिन उक्त निर्देशो का भी अवहेलना प्रदीप खालखो कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा किया जा रहा है।

केंद्र की योजना कागजों पर,मौके पर आधे अधूरे

वर्तमान में सूरजपुर जिले में जितने भी जल जीवन मिशन के तहत कार्य हुए हैं कोई भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। सभी कार्यों को अधूरा कर छोड़ा गया है, जबकि कार्यों की राशि का भुगतान पूर्ण कर लिया गया है। जल जीवन मिशन के कार्य पूर्ण न होने से हर घर जल पहुंचाने की योजना असफल दिख रहा है। जितने कार्य कराए गए हैं वह भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। जिस क्वांटिटी एवं क्वालिटी में नल जल योजना में सामग्री लगती थी वह नहीं लगाया जा रहा है। घटिया स्तर का पाइप एवं अन्य सामग्री लगाई जा रही है और सभी कार्य पूर्ण भी नहीं हुआ इससे पहले ही कराए गए कार्य क्षतिग्रस्त हो रहे हैं जो की शासकीय राशि का अपव्यय है।

अलग-अलग जारी किया वर्क आर्डर

प्रदीप खलखो कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सूरजपुर के द्वारा जो भी कार्य कराए गए हैं। वह सभी आधे अधूरे किए गए हैं। जिसमें वर्क आर्डर भी अलग-अलग जारी किए गए हैं। जिसमें पाइप बिछाने का काम अलग व्यक्ति को, पानी टंकी बनाने का काम अलग व्यक्ति को, बोर उत्खनन का काम अलग व्यक्ति को, नल का स्ट्रक्चर खड़ा करने का काम अलग व्यक्ति को जारी किया गया जिससे सभी लोग अपने-अपने हिसाब से कम कर रहे हैं जिससे नल जल योजना का काम सही तरीके से नहीं हो पा रहा है टंकी कही बन रहा है तो बोर का उत्खनन कहीं दूसरे जगह हो रहा है पाइपलाइन सही तरीके से नहीं बिछाई जा रही जिसके कारण जल जीवन योजना का काम की स्थिति काफी खराब है जिसमें करोड़ों रुपए के शासकीय राशि का अपव्यय प्रदीप खलखो कार्यपालन अभियंता के द्वारा मोटी कमीशन के चलते किया जा रहा है।

RTI की जानकारी डॉ सोनी ने की थी पीएमओ शिकायत

सूरजपुर जिले में जल जीवन मिशन के तहत किए गए गोलमाल एवं भ्रष्टाचार के संबंध में डॉक्टर डीके सोनी अधिवक्ता के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत दस्तावेज प्राप्त कर उक्त दस्तावेजों के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकायत की गई थी। जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली के द्वारा पत्र क्रमांक पीएमओ पीजी/डी/2014/0157297 दिनांक 30/7/2024 को मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को पत्र भेजते हुए संबंधित शिकायत के जांच करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story