Begin typing your search above and press return to search.

सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग प्रतियोगिता 6 मार्च को, बाइकर्स करेंगे रोमांचक प्रदर्शन...

सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग प्रतियोगिता 6 मार्च को, बाइकर्स करेंगे रोमांचक प्रदर्शन...
X
By NPG News

रायपुर, 17 फरवरी 2022. छत्तीसगढ़ राज्य में साहसिक खेलों को बढ़ावा दिए जाने के लिए छत्तीसगढ़ मोटर र्स्पोट्स एसोसिएशन द्वारा राजधानी रायपुर में रोमांचक, तेज गति एवं साहस से भरपूर राष्ट्रीय सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग 2022 का आयोजन किया जा रहा है।

सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग, एक तेज गति का खेल है जिसे प्राकृतिक या कृत्रिम रूप से मिट्टी से बनाए गए ऊंचे नीचे (बम्पस् वाले) रास्ते जिसमें क्रम से व्यवधान हो में आयोजित किया जाता है। इसमें खिलाड़ियों को सामूहिक स्टार्ट दिया जाता है। इस रेसिंग में कई बार बाइक सवार का सामना ऑधी जैसी उड़ती धूल, कभी कभी मिट्टी के कण और कीचड़ से होता है इसमें उसे कई दौर की रेसिंग में अपनी क्षमता, साहस और कौशल का उर्त्कष्ठ प्रदर्शन करना होता है इसमें जो प्रथम स्थान प्राप्त करता है, वह विजेता बनता है। धूल-मिट्टी एवं बम्पस् वाले ट्रैक पर होने वाली यह सुपरक्रॉस रेसिंग रोमांचक तथा दर्शनीय है इसमें एक साथ अनेक खिलाड़ी सवार भाग लेते हैं।

रोमांच एवं साहस से भरपूर इस खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन बुढ़ापारा के आउटडोर स्टेडियम में आयोजित है।

इस विषम रेसिंग के ट्रेक निर्माण हेतु आयोजकों द्वारा मैदान में मिट्टी का उपयोग किया जाएगा जिसके निर्माण हेतु फेडेरशन से विशेषज्ञ पहुंच चुके हैं तथा अन्य अधिकारी 26 फरवरी तक पहुंचेंगे। आयोजन में सुरक्षा की दृष्टि से मार्शल्स एवं छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स की समिति के सदस्यों के द्वारा मैदान एवं मैदान के बाहर अपने दायित्व का निर्वहन किया जाएगा । इस बड़े आयोजन हेतु जिला प्रशासन, आउटडोर स्टेडियम के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया एवं सभी प्रकार की शासकीय अनुमति प्राप्त कर ली गई है। दर्शकों के लिए यह इवेंट 5 तारीख को निशुल्क होगा। 6 मार्च को केवल आमंत्रित दर्शकों को ही अनुमति होगी। सुरक्षा की दृष्टि से प्रतियोगिता स्थल के चारों और बेरीकेडिंग की जा रही है। दर्शकों से अपील की जाती है कि अनुशासित होकर रोमांच का आनंद लेवें ताकि भविष्य में आयोजन हेतु आयोजकों का मनोबल बना रहे।

विशेष-

1. छत्तीसगढ़ वर्ग में मात्र छत्तीसगढ़ के निवासी भाग ले सकेंगे। इस वर्ग के समावेश का कारण छत्तीसगढ़ के स्थानीय बाइकर्स को बढ़ावा देना है।

2. भाग लेने के इच्छुक बाइकर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से दिनांक 20 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक आउटडोर स्टेडियम में शाम 5-9 संपर्क कर सकते हैं या छत्तीसगढ़ मोटर र्स्पोट्स एसोसिएशन के सोशल मीडिया पेज पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.

Next Story